पिछले कुछ वर्षों से आर्थिक तंगहाली और बेतहाशा बढ़ते कर्ज के बोझ के चलते पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki की पाकिस्तान में ज्वाइंट वेंचर पार्टनर Pak Sukuzi Motor Company (PSMC) ने प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा की थी। वहीं, दिसंबर में टोयोटा के पाकिस्तान में व्हीकल्स की असेंबलिंग करने वाली Indus Motor Company (IMC) ने प्रोडक्शन बंद किया था। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान में लग्जरी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। पाकिस्तान ने पिछले 6 महीने के अंदर लग्जरी कारों, हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके पार्ट्स सहित ट्रांसपोर्ट के सामान के आयात पर कथित तौर पर 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 27,582 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) खर्च किए हैं।
पाकिस्तान के Geo News के
अनुसार, जहां एक ओर पाकिस्तान जरूरी चीजों के आयात पर कमी करने की कोशिश कर रहा है, वहीं, दूसरी ओर देश में महंगी और लग्जरी कारों के आयात में बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट बताती है कि पिछले 6 महीनों के दौरान पाकिस्तान ने 530.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 118.2 अरब पाकिस्तानी रुपया) के पूरी तरह से बनी यूनिट्स (CBU) और कुछ अहम पार्ट्स को आयात किया है।
निश्चित तौर पर एक तरफ जरूरी सामान तक के आयात पर कमी और रोकथाम की दे
श की नीति का जारी होना और दूसरी ओर लग्जरी गाड़ियों और पार्ट्स के बड़े पैमाने पर आयात होना पाकिस्तान की नीतियों पर सवाल खड़ा करता है। रिपोर्ट आगे बताती है कि पाकिस्तान ने साल 2022-23 में जुलाई से दिसंबर के दौरान सीबीयू के तहत बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का आयात 75 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 17 अरब पाकिस्तानी रुपया), मोटर कारों का 32.6 मिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 7 अरब पाकिस्तानी रुपया) का था।
पाकिस्तान ने पिछले 6 महीने में 722.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 161 अरब पाकिस्तानी रुपया) के भारी वाहन और 498 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 111 अरब पाकिस्तानी रुपया) की कारें इंपोर्ट की। रिपोर्ट के अनुसार, 2.76 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मोटरसाइकिल्स का भी इंपोर्ट किया गया है।
बेफिजूल के आयात यहीं नहीं रुकते, देश ने गाड़ियों के पार्ट्स और एक्सेसरीज के आयात में 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 42 अरब पाकिस्तानी रुपया) खर्च किया है और साथ ही विमानों, जहाजों और नावों के आयात पर 47.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किया गया है।
अकेले दिसंबर की बात करें, तो
पाकिस्तान ने ट्रांसपोर्ट में 140.7 मिलियन अमेरिकी डालर का आयान किया है, जिसमें से 47.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कारों के आयात पर, 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर पार्ट्स पर, 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मोटरसाइकिलों के आयात पर, 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर बसों, ट्रकों और भारी वाहनों पर खर्च किए गए हैं। इसके अलावा, 22.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर एयरक्राफ्ट, जहाज और नाव पर खर्चे हैं।