HCLTech Work From Home: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिग्गज IT कंपनी HCLTech ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (Work From Home) के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने अपने चंडीगढ़, गुरूग्राम, और नोएडा ऑफिस के कर्मचारियों के लिए ये निर्देश जारी किए हैं। वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था को इससे आगे बढ़ाए जाने पर कंपनी विचार करेगी। सरकार द्वारा जारी की जाने वाली एडवाजरी, और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसके बारे में फैसला किया जाएगा कि Work From Home को और किन कार्यालयों में लागू किया जाएगा।
HCLTech ने शुक्रवार को कर्मचारियों को घर से काम करने (
Work From Home) के निर्देश जारी करने का फैसला किया। कंपनी का यह फैसला तब आया है जब कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों, भारत-पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइली हमले किए गए जिसके कारण सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
बता दें कि 8 व 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान की हथियारबंद सेनाओं ने भारत के पश्चिमी बॉर्डर पर ड्रोन और अन्य हथियारों का से कई हमले किए। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। वहीं, भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
भारत-पाक तनाव से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो भारत सरकार ने Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भारत में इसके 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स ब्लॉक करने का ऑर्डर दिया है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को गुरुवार को देश के 8 हजार अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया जिसके बाद एक्स की ओर से ये अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स बैन करवाने का यह कदम पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद उठाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें फैलाकर लोगों के बीच आक्रोश पैदा करने से रोकने के लिए सरकार की यह कवायद है। ब्लॉक किए गए इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई दिग्गज हस्तियों के अकाउंट्स शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।