Oppo के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में होगी यह कीमत, सस्ती कार भी होगी लॉन्च!

वर्तमान में Ola S1 Pro, Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Simple One जैसे कई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 1 लाख रुपये कीमत के आसपास बेचे जा रहे हैं।

Oppo के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में होगी यह कीमत, सस्ती कार भी होगी लॉन्च!

Oppo इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ अफॉर्डेबल फोर-व्हीलर पर भी काम कर रही है

ख़ास बातें
  • Oppo आने वाले कुछ वर्षों में भारत में लॉन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • Tata Nano जैसे अफॉर्डेबल फोर-व्हीलर लॉन्च करने की भी प्लानिंग
  • कथित तौर पर 60 हज़ार रुपये से कम हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
विज्ञापन
स्मार्टफोन व टेक दिग्गज ओप्पो (Oppo) अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) मार्केट में कदम रखने जा रहा है। कंपनी भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी अब भारत में कीमत का भी अंदाज़ा लग गया है। लेटेस्ट लीक में यह पुष्टि हो गई है कि कंपनी भारत में जल्द अपना बजट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) पेश करने वाली है। इसके मॉडल नेम का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि इसकी भारत में कीमत 60,000 रुपये से कम होगी। भारत इस समय तेज़ी से उभरती ईवी मार्केट है और यही कारण है कि इस मार्केट में लोकप्रिय ऑटोमोबाइल से लेकर नए स्टार्टअप तक, सभी अपना हाथ आज़माना चाह रहे हैं। यहां तक कि अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भी इस मार्केट में नए खिलाड़ी के रूप में प्रवेश कर रही है।

91 Mobiles ने टिप्सटर योगेश बराड़ (Yogesh Brar) के हवाले से यह दावा किया है कि Oppo भारतीय मार्केट में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर (Affordable electric scooter in India) लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत 60,000 रुपये से कम होगी। यहां स्कूटर की सटीक कीमत की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे इतना अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट जबरदस्त प्रतियोगिता के दौर से गुज़रने वाली है। Oppo के इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में कथित तौर पर 2023-2024 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है।

ओप्पो इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फिलहाल शुरुआती चरण में कार्य किया जा रहा है और यदि परिस्थिति कंपनी के बस से बाहर रहती है, तो इसके लॉन्च में देरी होने की उम्मीद भी की जा सकती है। हालांकि, जैसा कि हमने बताया, यदि इस स्कूटर की कीमत वाकई में 60,000 रुपये से नीचे होती है, तो मौजूदा ईवी खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ सकता है। बताते चलें कि वर्तमान में Ola S1 Pro, Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Simple One जैसे कई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 1 लाख रुपये कीमत के आसपास बेचे जा रहे हैं।

Oppo electric scooter के अलावा, रिपोर्ट में एक और मज़ेदार जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Tata Nano जैसे एक कॉम्पेक्ट फोर-व्हीलर पर भी काम कर रही है। इस व्हीकल को लेकर भी फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Oppo इस वाहन के जरिए बजट फोर-व्हीलर सेगमेंट में क्रांति लाने की कोशिश कर सकती है।

इससे पहले Realme और OnePlus भी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ट्रेडमार्क फाइल कर चुके हैं। लीक हुए Oppo ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से पता चलता है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 2018 में ही ट्रेडमार्क फाइल कर दिया था। फिलहाल Oppo ने इलेक्ट्रिक स्कूटर या सुर्खियों में चल रहे बजट फोर-व्हीलर को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है। तब तक, हम आने वाले दिनों में इस ओर कुछ नई जानकारियां या लीक्स आने की उम्मीद कर सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »