OpenAI GPT-4o कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट होना हुआ शुरू, मिला वेब सर्च फीचर

OpenAI GPT-4o आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल का सोमवार को पेश किया गया था। अब यह कुछ यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

OpenAI GPT-4o कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट होना हुआ शुरू, मिला वेब सर्च फीचर

Photo Credit: Pexels/Sanket Mishra

OpenAI ने ChatGPT वेबसाइट को भी नया रूप दिया

ख़ास बातें
  • OpenAI GPT-4o आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल सोमवार को पेश किया गया।
  • OpenAI GPT-4o अब कुछ यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।
  • गैजेट्स 360 पर हमें शुक्रवार की सुबह GPT-4o मॉडल तक एक्सेस मिला।
विज्ञापन
OpenAI GPT-4o आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल सोमवार को पेश किया गया था। अब यह कुछ यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है। कंपनी के नए फ्लैगशिप-ग्रेड AI मॉडल ने चैटबॉट की लैंग्वेज और विजन फीचर्स में काफी सुधार किए हैं। इसके अलावा सवालों की लैंग्वेज और रेफ्रेंस के लिए बेहतर समझ भी मिलेगी। फिलहाल यूजर्स को AI मॉडल लिमिटेड एक्सेस के साथ मिल रहा है और वॉयस और वीडियो फीचर्स इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, लोग इसके टेक्स्ट और वेब सर्च फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गैजेट्स 360 पर हमें शुक्रवार की सुबह GPT-4o मॉडल तक एक्सेस मिला। इससे कंफर्म होता है कि AI मॉडल भारत में उपलब्ध होगा, जबकि OpenAI के स्प्रिंग अपडेट इवेंट के दौरान इसका खुलासा नहीं किया गया था। हालांकि, यह सिर्फ कुछ स्टाफ मेंबर के लिए ही उपलब्ध था, इसलिए संभावना है कि कंपनी AI मॉडल को धीरे-धीरे पेश कर रही है और हर किसी को इसका इस्तेमाल करने में कुछ हफ्ते लगेंगे। आपको बता दें कि लिमिटेड एक्सेस भी बहुत प्रतिबंधित है। हम लिमिट खत्म होने से पहले लगभग 10 सवाल प्राप्त करने में सक्षम थे और हमें GPT-3.5 पर वापस शिफ्ट होना पड़ा।
 
Latest and Breaking News on NDTV

वर्तमान में यूजर्स दूसरों की तुलना में फास्ट एक्सेस के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं। हालांकि, ज्वाइन करने के लिए कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है। यूजर्स को इस अपडेट के लिए एक OpenAI अपडेट की जरूरत होगी। एक बार GPT-4o उपलब्ध होने पर यूजर्स को वेबसाइट ओपन करने पर एक मैसेज मिलेगा जिसमें साफ किया गया है कि वे अब इसे लिमिटेड कैपेसिटी में एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपके एंड्रॉइड या आईओएस ऐप पर भी यही अकाउंट है तो आपको वहां भी मॉडल तक एक्सेस मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि री-लोड करने पर मैसेज गायब हो जाएगा।
 
Latest and Breaking News on NDTV

यह चेक करने के लिए एक आसान टेस्ट है कि आपके पास GPT-4o है या नहीं। चैटजीपीटी वेबसाइट ओपन करने के बाद आप मार्जिन के अंदर ऊपर बाईं ओर एक मीनू देख सकते हैं। अगर आपके पास GPT-4o तक एक्सेस नहीं है और आप एक फ्री यूजर हैं तो यह ChatGPT 3.5 दिखाएगा और आपको GPT-4 तक एक्सेस के साथ ChatGPT Plus के लिए साइन अप करने का ऑप्शन देगा। हालांकि, अगर आपके पास नए AI मॉडल तक एक्सेस है तो मीनू में किसी भी नंबर की जानकारी नहीं होगी और सिर्फ चैटजीपीटी और चैटजीपीटी प्लस की जानकारी होगी। इसके अलावा पावर के आइकन को दो एलिप्टिकल सर्किल से बदल दिया गया है।

हमने नए AI मॉडल का स्टडी की और इसके रिस्पॉन्स में कुछ सुधार मिले हैं। GPT-3.5 की तुलना में यह अब जवाब को बेहतर फॉर्मेट में दिखाता है। क्रिएटिव जनरेशन भी ज्यादा फ्लूइड है और इसकी 'रोबोटिक' लैंग्वेज का इस्तेमाल काफी कम हो गया है। सबसे बड़ा अपग्रेड यह है कि यह मॉडल आपको नई जानकारी देने के लिए वेब पर सर्च कर सकता है। प्रत्येक वेब बेस्ड सर्च रिजल्ट अब रेफ्रेंस के साथ आता है कि जानकारी प्राप्त करने के लिए किस वेबसाइट का इस्तेमाल किया गया था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Web Searching
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो दे रहा है फ्री JioAirFiber सब्सक्रिप्शन, करना होगा ये काम
  2. मर्सिडीज के EV कस्टमर्स में पहली बार लग्जरी कार खरीदने वालों की बड़ी संख्या
  3. Samsung की रोल होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, फ्लेक्सिबल होगी स्क्रीन
  4. Amazon Great Indian Festival Sale: 6 हजार में स्मार्टफोन, 5 हजार में Smart TV शुरू, जानें डील्स
  5. 50MP सेल्‍फी कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्‍च होगा Vivo V40e! प्राइस लीक
  6. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F05 लॉन्‍च, कीमत है कम!
  7. OnePlus ने लॉन्च किया Nord Buds 3, सिंगल चार्ज में 43 घंटे तक चलेगी बैटरी
  8. Airtel और Amazon का नया प्लान, 521 रुपये में 30 दिनों तक OTT और लाइव टीवी के फायदे
  9. Chamran-1 सैटेलाइट क्‍या है? जिसे लॉन्‍च करके ईरान ने अमेरिका को टेंशन दे दी!
  10. iOS 18 अब यूजर्स के लिए उपलब्ध, जानें आपका आईफोन करेगा सपोर्ट? ऐसे करें डाउनलोड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »