• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • पार्ट टाइम जॉब से मोटी कमाई करने के चक्कर में एक शख्स ने गंवाए 1.3 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

पार्ट-टाइम जॉब से मोटी कमाई करने के चक्कर में एक शख्स ने गंवाए 1.3 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसे टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के बारे में एक महिला का मैसेज मिला।

पार्ट-टाइम जॉब से मोटी कमाई करने के चक्कर में एक शख्स ने गंवाए 1.3 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला
ख़ास बातें
  • सेंट्रल मुंबई में जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड किया
  • व्यक्ति ने करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये गंवा दिए
  • अपराध इस साल फरवरी और मई के बीच हुआ
विज्ञापन
ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है और ऐसे बुरे इरादे रखने वाले लोगों ने एडवांस टेक्नोलॉजी को सहारा बनाना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट घटना मुंबई से रिपोर्ट की गई है, जहां एक 53 वर्षीय व्यक्ति के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस व्यक्ति ने हाल ही में अपना फ्लैट 1.27 करोड़ रुपये में बेचा था और एक नए फ्लैट में निवेश करना चाहता था। चलिए पूरा मामला जानते हैं।

TOI के अनुसार, सेंट्रल मुंबई में जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड किया, जिसमें उसने करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये गंवा दिए। व्यक्ति को फ्रॉड करने वालों ने पार्ट-टाइम जॉब के जरिए अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया। फ्रॉड करने वालों ने पीढ़ित से कहा कि उसे होटल और फिल्मों को रेटिंग देनी होगी, जिसके बदले उन्हें बदले में अच्छा पैसा मिलेगा। शुरुआत में पीढ़ित ने कुछ हजार रुपये कमाए भी, लेकिन इसके बाद उसके साथ करीब 1.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसे टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के बारे में एक महिला का मैसेज मिला। महिला ने कहा कि वह फिल्मों और होटलों के लिंक शेयर करेगी और व्यक्ति को उन्हें रेटिंग देनी होगी और उनके स्क्रीनशॉट को महिला के साथ शेयर करना होगा।

व्यक्ति जब इसके लिए राजी हुआ, तो महिला ने उसे एक वेब लिंक भेजा, जिसमें उसने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करनी थी। महिला ने उसे एक ई-वॉलेट का यूजरआईडी और पासवर्ड भी दिया। इसके बाद उसे एक अकाउंट में 10 हजार रुपये ट्रांस्फर करने के लिए कहा।

इसके बाद, व्यक्ति ने रेटिंग करनी शुरू की और महिला से स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसके बदले उसके अकाउंट में 17,372 रुपये आ गए। इसके बाद, महिला ने पीढ़ित को एक फिल्म को रेटिंग देने के लिए एक लिंक भेजा और 32,000 रुपये जमा करने के लिए कहा। व्यक्ति ने पैसा जमा करा दिया, जिसके बाद पीढ़ित को उसके ई-वॉलेट में कमाई की जांच करने के लिए कहा गया। पीढ़ित को ई-वॉलेट में 55,000 रुपये दिखाई दिए। इसके बाद, पीढ़ित ने महिला के अकाउंट में 50,000 रुपये भेजे। हालांकि, महिला ने व्यक्ति से कहा कि लिंक में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसे फिर से भुगतान करना होगा। व्यक्ति ने फिर से 55,000 रुपये भेजे।

रिपोर्ट आगे बताती है कि 17 मई को व्यक्ति ने महिला द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट नंबरों में 48 लाख रुपये जमा कराए और महिला द्वारा दिए गए सभी टास्ट को लिंक के जरिए पूरा किया। वॉलेट में उसका लाभ 60 लाख रुपये दिखाया गया।

महिला ने उससे कहा कि अगर वह 60 लाख रुपये वॉलेट से निकालकर अकाउंट में भेजना चाहता है, तो उसे 30 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। व्यक्ति ने 18 मई को महिला द्वारा दिए गए अकाउंट्स में 76 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब भुगतान करने के बाद भी जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने महिला से इस बारे में पूछा। हालांकि, उसने और पैसे की मांग की।

इसके बाद पीढ़ित ने पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज कराई। पुलिस ने पाया कि पैसा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के आठ बैंकों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि FIR के अनुसार धोखाधड़ी की कुल राशि लगभग 1.27 करोड़ रुपये है। अपराध इस साल फरवरी और मई के बीच हुआ। सभी अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Cyber Fraud, cyber fraud news, cyber fraudters mumbai
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. IP68/IP69 रेटिंग क्या है? ये हैं पानी में सुरक्षित रहने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन
  2. iPhone और Android यूजर्स सावधान! FBI ने दी चेतावनी, इस तरह का मैसेज मिले तो तुरंत करें डिलीट
  3. OnePlus Watch 3 Mini भारत में जल्द देगी दस्तक! इस साइज में होगी रिलीज
  4. Insta Maid: 15 मिनट में घर पहुंचेगी 'मेड!' Urban Company की नई सर्विस, सोशल मीडिया पर बवाल
  5. NASA के फंसे हुए एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने के लिए ISS पर पहुंचा स्पेसक्राफ्ट
  6. Nothing Phone 3a vs iQOO Neo 10R: Rs 25 हजार की रेंज में कौन सा मिडरेंज फोन है बेस्ट?
  7. Vivo V50 Lite 5G फोन 8 जीबी रैम, Dimensity 6300 चिप के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत
  8. Amazon ASUS Days Sale में लैपटॉप, डेस्कटॉप, कीबोर्ड Rs 6 हजार तक सस्ते में मिल रहे! जानें बेस्ट ऑफर्स
  9. Tecno Spark 40 स्मार्टफोन सीरीज जल्द देगी मार्केट में दस्तक, EEC सर्टिफिकेशन में 3 मॉडल आए नजर
  10. Redmi ने 200MP कैमरा वाला फोन Note 14S किया लॉन्च, 5000mAh बैटरी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »