OnePlus चीन में OnePlus 13T के साथ OnePlus SUPERVOOC 150W, 20000mAh पावर बैंक भी पेश करने वाला है। ब्रांड ने बीते साल 100W, 12000mAh पावर बैंक पेश किया था, आगामी पावर बैंक उसका अपग्रेड होने वाला है। यहां हम आपको OnePlus SUPERVOOC 150W 20000mAh Power Bank के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus SUPERVOOC 150W 20000mAh Power Bank Features
OnePlus ने कंफर्म किया है कि 150W सुपरVOOC चार्जिंग के अलावा, पावर बैंक 100W PD चार्जिंग का भी सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स को लैपटॉप को भी आसानी से चार्ज करने की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कहा कि यह मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट और ड्रोन के साथ कंपेटिबल है, यह आपको एक बार में तीन डिवाइस चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है। यह पावर बैंक ऑफिस या यात्रा के लिए उचित है।
फोटो में आगामी पावर बैंक सिल्वर सैंडब्लास्टिंग टेक्नोलॉजी यूएसबी-ए पोर्ट और यूएसबी-सी पोर्ट के साथ नजर आया है। यह बिल्ट इन यूएसबी-सी केबल के साथ आता है। आगामी पावर बैंक बैटरी कोर तापमान, ओवरचार्ज और ओवर-डिस्चार्ज सिक्योरिटी समेत कई सिक्योरिटी लेयर्स के साथ आएगा। यह इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट स्टैंडर्ड का अनुपालन करता है।
OnePlus 13T Specifications (Expected)
OnePlus 13T बाजार में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। इस फोन में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। आगामी फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की उम्मीद है। ली जी ने पहले टीज किया था कि OnePlus 13T में लगभग 6,000mAh कैपेसिटी की बैटरी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसका वजन सिर्फ 185 ग्राम होगा। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। OnePlus 13T में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। फोन शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा है। ड्यूराबिलिटी के लिए इसमें मेटल फ्रेम और ग्लास बैक मिलने की उम्मीद है।