वनप्लस ने OnePlus Diwali sale 2023 का टीजर जारी कर दिया है। हालांकि, सेल की तारीख और स्पेशल डील अभी सामने नहीं आई हैं। OnePlus ने कई प्रोडक्ट लिस्टेड किए हैं जो कि आगामी सेल दौरान किफायती दामों में पर उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को वनप्लस ऐप का इस्तेमाल करने पर खरीदारी पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। कंपनी ने कुछ प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया है जिन पर इस सेल में भारी छूट मिल सकती है, जिनमें OnePlus 11 5G, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Pad टैबलेट शामिल हैं। आगामी सेल में OnePlus Nord Watch और OnePlus TV 65 Q2 Pro के साथ आगामी OnePlus Pad Go पर भी डील देखने को मिल सकती है।
OnePlus ने एक्स पर
पोस्ट में अपनी दिवाली स्पेशल सेल की घोषणा की है, जो जल्द ही लाइव हो सकती हैं। चीनी टेक दिग्गज 7 अक्टूबर को डील्स की घोषणा करेगी, उसी दिन जब Amazon Great Indian Freedom Sale 2023 और Flipkart Big Billion Days Sale 2023 सब्सक्रिप्शन मेंबर्स के लिए शुरू होगी।
OnePlus इंडिया
वेबसाइट ने ऐप से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए कुछ एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स शामिल किए हैं। 18 महीने तक ईएमआई ऑप्शन के साथ, यूजर्स सेल के दौरान चुनिंदा मॉडल पर फ्री एक्सेसरीज भी पा सकते हैं। कंपनी ने OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को 49,999 रुपये की किफायती कीमत पर लिस्टेड किया है, जिसमें बैंक ऑफर शामिल है। यूजर्स कूपन का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 4,000 रुपये भी बचा सकते हैं। खरीदारी पर फ्री में Buds Z2 TWS ईयरफोन खरीदने का मौका मिलेगा। भारत में OnePlus 11 5G की कीमत वर्तमान में 56,999 रुपये से शुरू होती है।
अन्य स्मार्टफोन जो सेल के दौरान उपलब्ध हो सकते हैं उनमें OnePlus Nord CE 3 Lite 5G शामिल है, जिसकी कीमत 17,499 रुपये से शुरू होती है। OnePlus Nord 3 5G की कीमत 28,999 रुपये से शुरू और OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जिनमें बैंक ऑफर भी शामिल है। इस साल मार्च में लॉन्च किए गए OnePlus Buds Pro 2 TWS ईयरफोन को बैंक ऑफर के साथ 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड किया गया है। वहीं OnePlus Nord Buds 2 TWS ईयरबड 2,299 रुपये में सेल पर उपलब्ध होंगे। OnePlus ने बैंक ऑफर के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 को 1,349 रुपये में और OnePlus Nord वायर्ड ईयरफोन को 599 रुपये में लिस्टेड किया है।
सेल के दौरान OnePlus Pad भी बैंक ऑफर के साथ 36,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। जल्द लॉन्च होने वाला OnePlus Pad Go भी सेल के लिए लिस्टेड है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी। OnePlus Nord Watch को वनप्लस दिवाली सेल में 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। दूसरी ओर OnePlus TV 65 Q2 Pro सेल में 94,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, खरीदारों को अतिरिक्त 5,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है।