• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में रिवर्स मोड गड़बड़ी का दावा, कस्‍टमर ने शेयर किया वीडियो

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में रिवर्स मोड गड़बड़ी का दावा, कस्‍टमर ने शेयर किया वीडियो

यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में नीचे लेटाए गए ओला स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए देखा जा सकता है। इसका टर्न सिग्नल ब्लिंक करता है और संभवतः अटक भी जाता है।

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में रिवर्स मोड गड़बड़ी का दावा, कस्‍टमर ने शेयर किया वीडियो

इस तरह की परेशानी सड़क पर स्‍कूटर चलाते हुए खतरनाक रूप ले सकती है। (सांकेतिक इमेज)

ख़ास बातें
  • वीडियो में स्कूटर को 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते देख सकते हैं
  • इसका टर्न सिग्नल ब्लिंक करता है और संभवतः अटक भी जाता है
  • इस तरह की गड़बड़ी ड्राइविंग के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है
विज्ञापन
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कुछ हफ्तों से सुर्खियों में है। बीते दिनों इसमें आग लगने का वीडियो सबने देखा था। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में आग लगने की घटना ने सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए, तो केंद्र सरकार ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। अब एक नए वीडियो ने Ola S1 Pro की खामी को उजागर किया है। इस ई-स्‍कूटर के ओनर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्कूटर में एक खराबी दिखाई गई है, जिसकी वजह से यह बिना रुके रिवर्स मोड में चल रहा है।   

यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में नीचे लेटाए गए ओला स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए देखा जा सकता है। इसका टर्न सिग्नल ब्लिंक करता है और संभवतः अटक भी जाता है। इस तरह की परेशानी सड़क पर स्‍कूटर चलाते हुए खतरनाक रूप ले सकती है। इस तरह के ग्लिच की वजह से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रिवर्स मोड में व्हील स्पिनिंग से जुड़ी कोई समस्या सामने आई है। पिछली बार 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए यह स्कूटर रिवर्स मोड में चला गया था।



गौरतलब है कि Ola S1 Pro में रिवर्स मोड फीचर दिया गया है। यह गाड़ी के खाई में फंसने या कठिन जगह पर पार्क होने पर गाड़ी को बाहर निकालने में मददगार है। लेकिन इस स्‍कूटर के साथ जिस तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं, उससे लोगों के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं। 

बीते दिनों पुणे में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई थी। इसके बाद एक बयान में ओला ने कहा कि हम पुणे में एक घटना से अवगत हैं, जो हमारे एक स्कूटर के साथ हुई थी और मूल कारण को समझने के लिए जांच कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में और अपडेट साझा करेंगे। हम इस घटना को गंभीरता से लेते हैं और उचित कार्रवाई करेंगे और आने वाले दिनों में अधिक जानकारी साझा करेंगे।

बताया जाता है कि ज्यादातर घटनाओं में लिथियम आयन सेल की खराब क्वालिटी या अक्षम बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के कारण बैटरी में आग लग जाती है। भारत अपने खुद के लिथियम आयन सेल का निर्माण नहीं करता है, बल्कि बैटरी में इस प्रमुख कंपोनेंट को कंपनियां दक्षिण कोरिया, ताइवान, चीन और जापान में मौजूद सप्लायर्स से प्राप्त करती हैं। ओला कोरिया में LG Chem से अपने सेल लेती है।

पिछले साल सितंबर में भी Pure EV के दो स्कूटरों में भी आग लग गई थी, इसके बाद अक्टूबर में Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर आई थी। दिसंबर में भी HCD India के एक स्कूटर में आग लगी थी, जिससे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की दुखद मौत हो गई थी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple अगले महीने शुरू करेगी iPhone 16, iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग!
  2. Poco F6 Pro के लॉन्च से पहले अनबॉक्सिंग वीडियो में दिखा फोन, 120W फास्ट चार्जर होगा साथ
  3. Rogbid Smart Ring 3 लॉन्च हुई 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ, हार्ट रेट, SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स
  4. Zebronics Aeon वायरलेस हेडफोन भारत में Rs 1999 में लॉन्च, 110 घंटे का है बैकअप
  5. सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले Boat Airdopes 800 भारत में Rs 1799 में लॉन्च
  6. CSK vs RCB Live: चेन्नई बनाम बैंगलोर IPL 2024 मैच लाइव यहां देखें फ्री!
  7. What is Denel Rooivalk? 27 साल में बन पाया दुनिया का यह घातक हेलीकॉप्‍टर! जानें खूबियां
  8. Honor 200 सीरीज 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 27 मई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Tecno ने लॉन्च किए Camon 30 5G, 30 Premier 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Realme GT 6T में होगी 6000 nits की सबसे चमकदार स्क्रीन, 120W फास्ट चार्जिंग! 22 मई को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »