नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने सीईएस 2016 में दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स की सेवा चीन को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर बड़े देशों में उपलब्ध हो गई है। उन्हें उम्मीद है कि चीन में भी इस सेवा की शुरुआत जल्द होगी।
भारत में इस सेवा के लिए पैकेज की शुरुआत 500 रुपये प्रति महीने से होगी। यह रकम 1 एसडी स्क्रीन के लिए है। 650 रुपये प्रति महीने भुगतान करके एक वक्त पर एक ही आईडी से 2 स्क्रीन पर एचडी कंटेंट का मजा उठाया जा सकता है। और आप अगर 800 रुपये प्रति महीने देते हैं तो आप एक वक्त पर एक ही आईडी से 4 अलग स्क्रीन पर 4के कंटेंट का फायदा उठा पाएंगे।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि नेटफ्लिक्स की सेवा का आपके इंटरनेट डेटा पर क्या असर पड़ेगा तो कंपनी के मुताबिक, एचडी स्ट्रीम को 1 घंटे तक इस्तेमाल करने पर 3 जीबी तक डेटा की खपत होगी। वहीं, एसडी वीडियो में 300-700 एमबी डेटा की खपत प्रति घंटे होगी। 4के अल्ट्रा स्ट्रीमिंग में प्रति घंटे 7 जीबी इंटरनेट डेटा खर्च होगा।
अक्टूबर 2015 के आंकड़ों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के पास करीब 7 करोड़ उपभोक्ता हैं। यह कंपनी नामी टीवी नेटवर्क और मूवी स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप में ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराने के अलावा ऑरिजनल शो भी बनाती है। ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक, हाउस ऑफ कार्ड्स, मार्वल की जेसिका जोन्स और डेयरडेविल्स कुछ ऐसे शो हैं जो एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।