हाल ही में एक Tesla इलेक्ट्रिक कार को समुद्र में तैरता देखा गया, जिसने अधिकारियों को एक अजीब सी दुविधा में डाल दिया। यदि आपको एक कार समुद्र में तैरती नजर आए और उसमें कोई व्यक्ति न हो और सबसे अहम यह कि उस लावारिस कार की किसी ने शिकायत भी दर्ज न की हो, तो शायद कोई भी दुविधा में पड़ जाएगा। ऐसा मामला कैलिफोर्निया के सांता बारबरा से आया है।
Carscoops की
रिपोर्ट कहती है कि एक Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार, जिसकी कीमत करीब 50 हजार पाउंड (लगभग 47 लाख रुपये) है, को समुद्र में लहरों के बीच तैरता पाया गया, जिसके बाद इसे कार्पिनटेरिया-समरलैंड फायर डिपार्टमेंट द्वारा बाहर निकाला गया। चौंकाने वाली बात यह है कि
Tesla कार को कोई स्वीकार करने नहीं आया और न ही इस लावारिस कर के खोने या इसके चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
रिपोर्ट बताती है कि जब
Tesla Model 3 को खोजा गया, तो अग्निशामकों को इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर और आसपास के क्षेत्र में इससे जुड़े मालिक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने उस व्यक्ति को संपर्क किया, जिसके नाम पर यह कार रजिस्टर हुई थी और उसे इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कहा।
रिपोर्ट आगे कहती है कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि अज्ञात चालक ने समुद्र किनारे पर गाड़ी चलाने का फैसला क्यों किया, जो कि अवैध है, और यदि किसी वजह से यह कार समुद्र में चली भी गई, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी।
सांता बारबरा काउंटी शेरिफ कार्यालय के सार्वजनिक सूचना अधिकारी राकेल जिक ने इस मामले में कहा कि उनका मानना है कि मालिक ने "इसे [
टेस्ला कार] समुद्र तट पर चलाया, फंस गया, इसे वहीं छोड़ दिया और ज्वार आ गया"।