हरियाणा के नूंंह में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस' सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सोमवार को शोभायात्रा निकालने के ऐलान के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रशासन ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नूंह जिले में कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पड़ोसी राज्यों के सीनियर ऑफिसर्स के साथ बैठक की। उन्होंने हालात से निपटने के लिए मिलकर काम करने की बात कही।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और चंडीगढ़ के सीनियर पुलिस ऑफिसर्स शामिल हुए। शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 3-7 तक नूंह में प्रस्तावित G20 शेरपा ग्रुप की बैठक के मद्देनजर और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।
सोमवार को प्रस्तावित यात्रा से पहले सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाई जा सकती है। इसी आशंका को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस' सर्विसेज को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि बीते महीने 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली थी।
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पीटीआई को बताया कि 28 अगस्त को नूंह में सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। जनता की सामान्य आवाजाही भी प्रतिबंधित है। लोगों को उनकी दुकानें भी बंद रखने की सलाह दी गई है। विश्व हिंदू परिषद ने बीते शनिवार को कहा था कि 28 अगस्त को इलाके में ‘शोभा यात्रा' निकाली जाएगी।
विहिप का कहना है कि इस तरह की धार्मिक यात्राओं के लिए प्रशासन की इजाजत लेना जरूरी नहीं है। विहिप का कहना है कि उनका मकसद जी20 कार्यक्रम को प्रभावित करना नहीं है। विहिप का कहना है कि शोभायात्रा का आयोजन उनके द्वारा नहीं, बल्कि मेवात के सर्व समाज द्वारा किया जाएगा।
यही वजह है कि 28 अगस्त तक जिले में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रीचार्ज को छोड़कर) को अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।