माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बड़े स्तर पर छंटनी करने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह मैनेजमेंट में से गैरजरूरी पदों की छंटनी करने जा रही है। कहा गया है कि इस कदम के चलते हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निकाला जाएगा। हालांकि कंपनी ने स्पष्ट रूप से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में लगभग 6000 कर्मचारियों के निकाले जाने की बात सामने आई है।
Microsoft ने कंपनी के वर्कफोर्स को कम करने की घोषणा है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने कर्मचारियों की 3% संख्या को कम करने जा रही है। इसमें लगभग 6000 कर्मचारियों के निकाले जाने की खबर सामने आ रही है। श्रम मामलों की एजेंसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार इसमें होम स्टेट वाशिंगटन के 1,985 कर्मचारी शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने ईमेल में कहा, "हम डाइनेमिक मार्केट में सफलता पाने के लिए, कंपनी को सर्वोत्तम स्थिति में लाने के लिए आवश्यक संगठनात्मक परिवर्तनों को लागू करना जारी रखेंगे।"
कंपनी ने कहा कि वह अपने सभी प्रोडक्ट्स में
AI को लागू करने की योजना में आगे बढ़ रही है। जिसके अंतर्गत वह नई टेक्नोलॉजी और क्षमताओं का फायदा उठाते हुए कर्मचारियों को अर्थपूर्ण काम करने पर अधिक फोकस करने के लिए सशक्त बनाना चाहती है। माइक्रोसॉफ्ट ने दो सप्ताह पहले जनवरी से मार्च अवधि के लिए दमदार तिमाही परिणाम घोषित किए थे। कंपनी का कहना था कि यह इसके क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अच्छे प्रदर्शन के कारण संभव हुआ था।
कंपनी इस वर्ष अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दोगुना जोर देने वाली उन टेक दिग्गजों में से एक है जिसने 2022 में ChatGPT को लॉन्च करके टेक इंडस्ट्री को हिला दिया था। छंटनी से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो अमेरिका में बड़ी-बड़ी कंपनियां लगातार कर्मचारियों की संख्या को कम कर रही हैं।
मई की शुरुआत में ही पार्सल डिलीवरी करने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस (UPS) अपने 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी थी। कंपनी का कहना है कि अर्थव्यवस्था अनिश्चित है और ऐसे में कंपनी अपनी लागत कम करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि उसकी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी एमेजॉन (Amazon) की ओर से इस साल कम शिपमेंट्स होने की उम्मीद है। इन्हीं कारणों के चलते कंपनी 20 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है।