• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • स्पेशल ब्लैक कलर में लॉन्च हुआ MG Hector का Blackstorm एडिशन, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक

स्पेशल ब्लैक कलर में लॉन्च हुआ MG Hector का Blackstorm एडिशन, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक

MG Hector Blackstorm एडिशन की भारत में शुरुआती कीमत 21.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें डीजल-MT 6-सीटर वेरिएंट मिलता है।

स्पेशल ब्लैक कलर में लॉन्च हुआ MG Hector का Blackstorm एडिशन, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक
ख़ास बातें
  • MG Hector Blackstorm एडिशन की कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू होती है
  • इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 22.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • लुक में बदलाव के अलावा, अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है
विज्ञापन
MG Motor India ने भारत में Hector Blackstorm एडिशन रेंज लॉन्च की। यह एडिशन इससे पहले MG Astor और Gloster को भी मिल चुका है। इसका मुख्य आकर्षण डार्क ब्लैक कलर का एक्सटीरियर और इंटीरियर है। नए पेंट जॉब के साथ-साथ इसमें गन-मेटल फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है, जिसके चारों ओर रेड एक्सेंट जोड़ा गया है। टेललाइट्स को भी स्मोक्ड शेड दिया गया है और साथ ही 18-इंच अलॉय व्हील में रेड ब्रेक कैलिपर्स को शामिल किया गया है। इंटीरियर को भी ब्लैक रंग से रंगा गया है। लुक्स के अलावा, पावरट्रेन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं मिलता है। 

MG Hector Blackstorm एडिशन की भारत में शुरुआती कीमत 21.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें डीजल-MT 6-सीटर वेरिएंट मिलता है। टॉप-स्पेक्स मॉडल की कीमत 22.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इच्छुक ग्राहक एसयूवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। SUV के इस एडिशन को भी 5, 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वेरिएंट के आधार पर, मूल ट्रिम्स से ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमतें 25,000 रुपये अधिक है।

नए एडिशन के डिजाइन से शुरुआत करें, तो Hector Blackstorm में स्टाररी-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट जॉब मिलती है। जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने इसमें गन-मेटल फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल, ब्लैक हेडलैंप बेजल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट 18-इंच अलॉय व्हील और रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक ORVMs शामिल किए हैं। वहीं, अंदर की ओर सेंटर कंसोल, एसी वेंट, डोर ट्रिम्स और स्टीयरिंग व्हील पर गनमेटल एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक लेआउट मिलता है। सीटों में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है।

इसमें 14.0 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Apple Carplay व Android Auto सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक के साथ 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कंपनी ने इन ट्रिम्स में 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट रखी है। कुछ अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।

जो नहीं बदला है, वो है इसका पावरट्रेन। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें से पेट्रोल इंजन 143hp, 250Nm पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 170hp, 350Nm जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन केवल CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है और डीजल में केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  2. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  3. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  4. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  5. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  6. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  7. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  8. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  9. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  10. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »