MG Motor India कथित तौर पर अगले साल भारत में अपनी एक और कॉम्पेक्ट टू-डोर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि MG E230 नाम से यह कार यूं तो ग्लोबल प्रोडक्ट होगा, लेकिन कार निर्माता इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगा। भारत में फिलहाल MG की ओर से केवल एक ही इलेक्ट्रिक कार (electric cars in India) बेची जाती है, जो MG ZS EV है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन कॉम्पेक्ट टू-डोर इलेक्ट्रिक कार भारत के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा। कॉम्पेक्ट कार होने के नाते यह भी दावा किया गया है कि लॉन्च के समय यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।
Autocar India की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि MG E230 इलेक्ट्रिक कार SAIC-GM-Wuling की साझेदारी वाले ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, चीन की मार्केट में मौजूद कई इलेक्ट्रिक कार जैसे कि Baojun E100, E200, E300 और E300 Plus के साथ-साथ माइक्रो इलेक्ट्रिक कार Wuling Hongguang Mini EV बनाई जा चुकी हैं। ये सभी इलेक्ट्रिक कार टू-डोर, यानी दो दरवाज़ों वाले व्हीकल हैं। उम्मीद की जा रही है कि MG E230 भी इन माइक्रो कार के समान डायमेंशन के साथ आ सकती है।
रिपोर्ट आगे दावा करती है कि भले ही यह टू-डोर और फोर-सीट फॉर्म फैक्टर वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार हो, लेकिन इसमें पीछे की ओर अच्छा लेगरूम होगा। E230 इलेक्ट्रिक कार ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, और कई कनेक्टिड कार फीचर्स से लैस हो सकती है। कार के कुछ फीचर्स MG ZS EV के समान होने की भी उम्मीद जताई गई है।
Autocar India ने सूत्रों का हवाला देते हुए बाताया है कि MG E230 इलेक्ट्रिक कार में 20kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसकी बदौलत इसकी ड्राइविंग रेंज 150 km होगी। इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि इस कार में 54hp पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर फिट होगी।
कीमत की बात करें, तो रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस अपकमिंग MG इलेक्ट्रिक कार (upcoming electric cars in India 2022) की भारत में कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है। फिलहाल भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tigor EV है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 306 km की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है।