Maruti Suzuki ने हाल ही में Maruti Suzuki Jimny की कीमत की घोषणा की थी। इस एसयूवी को कंपनी ने ऑटो एक्स्पो 2023 में शोकेस किया था उसके बाद से ही इस एसयूवी का जादू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुकिंग शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 31 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। यहां हम आपको Maruti Suzuki Jimny के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Maruti Suzuki Jimny की अब तक 31 हजार बुकिंग हो चुकी हैं। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 12 जनवरी से ऑटो एक्स्पो 2023 में शोकेस करने के बाद शुरू की थी। Jimny को भारत में
लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और इसका वेटिंग पीरियड करीब 7 से 8 महीने है। जिम्नी को लगभग 150 लोग रोजाना बुक कर सकते हैं। मारुति के अनुसार, लॉन्च से पहले मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स की बुकिंग लगभग बराबर थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मैनुअल वेरिएंट को अधिक पसंद किया जा रहा है।
Maruti Suzuki Jimny कीमत और बुकिंग
कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Jimny की एक्स शोरूम कीमत 12,74,000 रुपये है। इस एसयूवी को ऑनलाइन 25,000 रुपये में
बुक किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Jimny इंजन और पावर
Maruti Suzuki Jimny में 1462cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि पर 104.8 पीएस की पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड AT के ऑप्शन में आती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 3985, चौड़ाई 1645, ऊंचाई 1720, व्हीलबेस 2590, ग्राउंड क्लियरेंस 210, सीटिंग कैपेसिटी 4, बूट स्पेस 208 लीटर और वजन 1545 किलो है।
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स
Maruti Suzuki Jimny में 22.86 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, डिजिटल लॉक और टेकोमीटर शामिल है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में इस एसयूवी में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिएल, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, साइड इंपेक्ट डोर बीम्स, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर/फोर्स लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेजेस और इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है।