Maruti Suzuki Jimny और Fronx को मिली 24,500 बुकिंग, 11 हजार की शुरुआती कीमत में ऐसे करें बुक

Jimny 5-Door या Fronx को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको Nexaexperience.com पर जाना होगा।

Maruti Suzuki Jimny और Fronx को मिली 24,500 बुकिंग, 11 हजार की शुरुआती कीमत में ऐसे करें बुक
ख़ास बातें
  • Jimny 5-Door और Fronx को मिला कर करीब 24,500 बुकिंग प्राप्त हुई है
  • दोनों कारों की बुकिंग को Auto Expo 2023 में पेश किया गया था
  • Jimny और Fronx के लिए बुकिंग राशि क्रमश: 25,000 और 11,000 रुपये है
विज्ञापन
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में हुए 2023 ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में Jimny 5-डोर SUV और Fronx को पेश किया था। अब कंपनी ने दावा किया है कि उसे Fronx के लिए 6,500 और Jimny 5-डोर के लिए लगभग 18,000 बुकिंग मिली हैं, जिसका मतलब है कि बुकिंग के चालू होने के बाद से दोनों कारों को करीब 24,500 बुकिंग मिल चुकी हैं। दोनों ही कार भारतीयों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आ रही है, क्योंकि पिछले महीने कंपनी ने जानकारी दी थी कि बुकिंग ओपन होने के एक हफ्ते में दोनों कारों को 11 हजार बुकिंग प्राप्त हुई थीं।

Maruti Suzuki India ने TOI से पुष्टि की है कि Jimny 5-Door और Fronx को मिला कर करीब 24,500 बुकिंग प्राप्त हुई है। दोनों कारों की बुकिंग को Auto Expo 2023 में पेश किए जाने के दिन ही खोला गया था। जहां एक ओर Jimny के लिए बुकिंग राशि 25,000 रुपये निर्धारित की गई है, वहीं Fronx को कंपनी को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। दोनों कारों की बुकिंग ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन Nexa डीलरशिप पर ली जा रही है। 

Jimny 5-Door या Fronx को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको Nexaexperience.com पर जाना होगा। सबसे पहले यहां आपको लॉग इन करना होगा और उसके बाद नाम, पता और कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसी जानकारियां सबमिट करनी होगी। इसके बाद, आप कार का मॉडल, वेरिएंट और कलर ऑप्शन चुन सकते हैं और फिर आपको डिलीवरी लेने के लिए अपने राज्य, शहर और पसंदीदा डीलरशिप का चयन करना होगा। आखिर में, आपको उपलब्ध पेमेंट ऑप्शन में से एक को चुनकर बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा।

5-डोर जिम्नी, 3-डोर जिम्नी का एक्सटेंडेड वर्जन है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक पारंपरिक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। सेंटर कॉन्सोल में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। Jimny में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103bhp की मैक्सिमम पावर और 134.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है। इसमें ऑन-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny को दो वेरिएंट - Zeta और Alfa में पेश किया जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक LED हेडलैंप, इलेक्ट्रिक ORVM, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। SUV में 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक-लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल आदि सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

वहीं, मारुति सुजुकी Fronx में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 98.6 बीएचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करेगा और 5-स्पीड एमटी / एएमटी के साथ आएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की कंपनी पेश करेगी नया क्रिप्टो टोकन
  2. 20 हजार mAh बैटरी वाला फोन ला रही Samsung? 27 घंटे का मिलेगा बैकअप, लीक में खुलासा
  3. Honor Power 2 के लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशंस लीक, 12GB रैम, 10080mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. भारत में तेजी से बढ़ रहा ब्रॉडबैंड मार्केट, पार किया 100 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा
  5. OnePlus 16 में होगा 200Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 200MP मेन कैमरा!
  6. Oppo Find X9s होगा भारत में 200MP के दो कैमरा, 1.5K डिस्प्ले के साथ लॉन्च!
  7. Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  8. 365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान
  9. सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्लड मून, सुपरमून ... 2026 में दिखेंगे अद्भुत नजारे!
  10. AI जॉब्स की मची होड़! OpenAI दे रही Rs 13.5 करोड़ का सैलरी पैकेज, Google को छोड़ा पीछे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »