500 km रेंज वाली Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक कार भारत में 2025 में होगी लॉन्च! जानें कितनी होगी कीमत?

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा चुका है कि मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट, सब-4 मीटर कार नहीं होगी, इसके बजाय यह 4.2-मीटर लंबी SUV होगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 9 अगस्त 2022 17:44 IST
ख़ास बातें
  • मॉडल 2024-25 से प्रोडक्शन लेवल पर प्रवेश करेगा
  • इसका निर्माण कंपनी की गुजरात स्थित फैसेलिटी में किया जाएगा
  • इस पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक होगी

Maruti Suzuki भारत में Toyota के साथ मिलकर काम कर रही है

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 में लॉन्च होगी, जिसकी पुष्टि MSI (मारुति सुजुकी इंडिया) के चेयरमैन ने खुद की है। पिछले कुच समय से मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि मारुति सुजुकि Toyota के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवलप कर रही है। यहां तक कि अपकमिंग Maruti Suzuki / Toyota की इस इलेक्ट्रिक कार (Electric car) के स्पेसिफिकेशन्स को भी ऑनलाइन लीक किया जा चुका है। कंपनी के चेयरमैन ने यह भी पुष्टि की है कि इस अपकिंग मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी। इस कीमत में यह कार भारत में Tata Nexon EV से टक्कर लेगी, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

TOI को दिए एक इंटरव्यू में Maruti Suzuki India के चेयरमैन आरसी भारगव (RC Bhargava) ने बताया कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) को 2025 में सड़कों पर उतरेगी। मॉडल 2024-25 से प्रोडक्शन लेवल पर प्रवेश करेगा और इसका निर्माण कंपनी की गुजरात स्थित फैसेलिटी में किया जाएगा। 

भारगव ने आगे यह जानकारी भी दी कि ऑटोमेकर आने वाले वर्षों में अपनी प्रोडक्शन फैसेलिटी का विस्तार करने की योजना बना रहा है। कंपनी पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हरियाणा के सोनीपत में आईएमटी खरखोदा में दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिनमें से पहली यूनिट को 2025 और दूसरी को एक साल बाद स्थापित किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स या नाम को पर्दे के पीछे रखते हुए भारगव ने पब्लिकेशन को भी बताया कि मारुति सुजुकी की इस पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक होगी, क्योंकि ईवी तकनीक और बैटरी महंगी हैं। इस कीमत पर यह कार Tata Nexon EV से टक्कर लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपने इस नए ईवी को लंबे समय से टेस्ट कर रही है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा चुका है कि मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट, सब-4 मीटर कार नहीं होगी, इसके बजाय यह 4.2-मीटर लंबी SUV होगी। इसे Toyota के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन में लॉन्च होगी, जिसमें बेस मॉडल 138hp पावर जनरेट करने वाली मोटर और 48kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आ सकता है। अनुमान लगाया गया है कि इस कॉन्फिगरेशन के साथ कार लगभग 400km की रेंज निकालने में सक्षम हो सकती है। 
Advertisement

वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट दो इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आ सकता है, जो कथित तौर पर कुल 170hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा, इस वेरिएंट में 59kWh क्षमता का बैटरी पैक होगा और यह कॉन्फिगरेशन लगभग 500km की रेंज निकालने में सक्षम हो सकता है।

हालांकि, 10 कीमत के आसपास की कीमत पर इस तरह के स्पेसिफिकेशन्स का मिलना थोड़ा मुश्किल लगता है। ऐसा हो सकता है कि दावा किए गए स्पेसिफिकेशन वाला वाहन Maruti Suzuki / Toyota की कोई अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार हो।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart सेल के आखिरी दिन Google का फोन हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, जल्द करें खरीदारी
  2. पॉकेट में PC! एक ही मोबाइल में Android और Windows 11 दोनों, हर जगह साथ ले जाएं कंप्यूटर
  3. iOS 27 अपडेट: स्मार्ट AI Siri से लेकर परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस, जानें Apple क्या कुछ करेगा शामिल
  4. Motorola Signature का भारत में प्राइस हुआ लीक, इस सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Republic Day Parade 2026: ट्रैफ‍िक, पार्किंग से लेकर पब्लिक मैनेजमेंट तक, इस तरह AI करेगा पुल‍िस की मदद
  2. Google Pay और Paytm की उड़ेगी नींद, Apple लेकर आ रहा अपनी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सर्विस
  3. पॉकेट में PC! एक ही मोबाइल में Android और Windows 11 दोनों, हर जगह साथ ले जाएं कंप्यूटर
  4. iOS 27 अपडेट: स्मार्ट AI Siri से लेकर परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस, जानें Apple क्या कुछ करेगा शामिल
  5. OpenAI के कर्मचारी ने कहा कि AI इंजीनियर और सेल्स टीम से पहले खा लेगा रिसर्चर की नौकरी
  6. Oppo A6 5G vs Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Flipkart सेल के आखिरी दिन Google का फोन हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, जल्द करें खरीदारी
  8. Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकते हैं 6 कलर्स के ऑप्शन
  9. Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
  10. ईरान में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद नहीं करने पर हुई टेलीकॉम कंपनी के CEO की छुट्टी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.