अपनी पत्नी के साथ मिलकर कथित तौर पर नकली सरकारी वेबसाइट बनाने और कई लोगों को धोखा देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तरुण गुप्ता को आगरा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आठ लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। उसकी पत्नी प्रियंका राव की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के एक उद्योगपति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें उसने दावा किया था कि कथित लघु उद्योग मंत्रालय के अकाउंट से किसी व्यक्ति ने उन्हें ईमेल भेज कर उनसे 9.72 लाख रुपये ठगे हैं।
पुलिस ने बताया कि गुप्ता ने हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरु में भी सात-आठ लोगों को धोखा देने की बात स्वीकार की है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।