महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में यूके में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप को दुनिया के सामने पेश किया था। कंपनी ने एक बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म - INGLO भी पेश किया था, जिसपर महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार आधारित होंगी। शुरुआत में कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर आधारित पांच इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी दी है, जिनमें दो XUV सीरीज और तीन BE सीरीज के तहत लॉन्च होंगी, लेकिन अब, यदि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें, तो Mahindra सितंबर की शुरुआत में नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की घोषणा कर सकती है।
Rushlane के
अनुसार, Mahindra अपनी एक नई इलेक्ट्रिक SUV को 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित नहीं होगी। हालांकि, महिंद्रा की ओर से फिलहाल इस अपकमिंग कार को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। इसी वेबसाइट ने हाल ही में एक महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के
स्पाई शॉट्स भी शेयर किए थे, जिसमें कार का डिजाइन काफी हद तक Auto Expo 2020 में दिखाए गए eXUV300 कॉन्सेप्ट के समान लगता है।
इसके अलावा, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्योंकि Mahindra की INGLO-आधारित इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च होने में अभी बहुत समय बाकी हैं, इसलिए निश्चित तौर पर कंपनी भारत में ईवी सेगमेंट में खोई हुई जमीन की भरपाई करने का प्रयास करेगी। यहां कंपनी का सबसे बड़ा प्रतियोगी Tata Motors की Nexon EV है, जिसने देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कब्जा कर रखा है। नेक्सॉन ईवी वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इससे अलग, बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपना बिल्कुल नया इंडियन ग्लोबल (INGLO) प्लेटफॉर्म
लॉन्च किया है, जिसके साथ अब कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) मार्केट में कई अन्य ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए उतर चुकी है। कंपनी ने इस नए प्लेटफॉर्म पर आधारित पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया और भविष्य में भी इस प्लेटफॉर्म पर बने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया जाएगा। पांच नई इलेक्ट्रिक कारें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 के नाम से पेश की गई हैं, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। इन पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUVs) में से पहली 2024 में सड़क पर उतरेगी, इसके बाद 2026 तक तीन अन्य मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इवेंट के दौरान कई अन्य जानकारियों से भी पर्दा उठाया है।