भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है, बीते एक वर्ष में पैसेंजर व्हीकल्स और टू/थ्री व्हीलर्स व्हीकल्स में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री बढ़कर 1,77,874 यूनिट्स हो गई, जो फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 88,391 यूनिट्स से ज्यादा है। इस व्हीकल रिटेल डाटा को FADA द्वारा 03.04.2022 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और 1,605 आरटीओ में से 1,379 के सहयोग से एकत्रित किया गया है।
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेल्स (FY 2022)
FADA के
डाटा के अनुसार, YC इलेक्ट्रिक ने बीते साल फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बेची गई 17,049 यूनिट्स के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 8,936 यूनिट्स से अधिक थी, जबकि मार्केट हिस्सेदारी फाइनेंशियल ईयर 2021 में 10.11 प्रतिशत से घटकर फाइनेंशियल ईयर 2022 में 9.58 प्रतिशत हो गई।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर Saera Electric की बिक्री फाइनेंशियल 2022 में 8,475 यूनिट रही, जो फाइेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 3,937 यूनिट्स से बढ़कर मार्केट हिस्सेदारी 4.45 प्रतिशत से बढ़कर 4.76 प्रतिशत हो गई। Mahindra Reva की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में 3,218 यूनिट्स थी जो कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में बढ़कर 8,037 यूनिट्स हो गई, जबकि इसी दौरान मार्केट में हिस्सेदारी 3.64 प्रतिशत से बढ़कर 4.52 प्रतिशत हुई।
Champion PolyPlast की सेल्स भी फाइेंशियल ईयर 2022 में साल दर साल के हिसाब से 7,528 यूनिट्स तक बढ़ी है जो कि फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 3,071 यूनिट्स से ज्यादा थी। इस अवधि के दौरान मार्केट हिस्सेदारी 3.47 प्रतिशत से बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई।
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स लिस्ट में फाइनेंशियल ईयर 2022 में Dilli Electric ने 6,456 यूनिट्स की बिक्री की जो कि फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,429 यूनिट्स से ज्यादा है। इस दौरान मार्केट हिस्सेदार 2.75 प्रतिशत से 3.63 बढ़कर प्रतिशत हो गई। फाइनेंशियल ईयर 2022 में Bestway Agencies की सेल्स 6,254 यूनिट्स की हुई जो कि बीते फाइनेंशियल ईयर में बेची गई 2,171 यूनिट्स से ज्यादा थी, जबकि Unique International ने फाइेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 1,667 यूनिट्स के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2022 में 5,022 यूनिट्स बेची।
Mahindra की इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गईं 3,358 यूनिट के मुकाबले फाइनेंशियल 2022 में 4,809 यूनिट्स ज्यादा हैं। Mahindra e Alfa Cargo की कीमत 1.44 लाख रुपये है और यह कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स स्पेस में Euler HiLoad EV और Piaggio Ape E-Xtra FX को टक्कर देती है।
Thukral ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,004 यूनिट्स के मुकाबले मौजूदा साल में 4,334 यूनिट्स हुईं थी। Mini Metro ने भी फाइनेंशियल ईयर 2022 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की सेल्स 1,726 यूनिट्स से बढ़कर 4,311 यूनिट्स हुई। फाइनेंशियल ईयर 2022 में Vani Electric की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,960 यूनिट्स से 4,105 यूनिट्स की रही। Piaggio की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 106 यूनिट्स से फाइनेंशियल ईयर 2022 में बढ़कर 3,426 यूनिट्स हो गई। Piaggio ने भी फाइनेंशियल ईयर में 0.12 प्रतिशत से अपनी मार्केट हिस्सेदारी में 2021 में 1.93 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।