• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • इलेक्ट्रिक रिक्शा, थ्री व्हीलर की बिक्री भारत में बढ़ी, इन कंपनियों को हुआ भारी फायदा

इलेक्ट्रिक रिक्शा, थ्री-व्हीलर की बिक्री भारत में बढ़ी, इन कंपनियों को हुआ भारी फायदा

YC इलेक्ट्रिक ने बीते साल फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बेची गई 17,049 यूनिट्स के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 8,936 यूनिट्स से अधिक थी

इलेक्ट्रिक रिक्शा, थ्री-व्हीलर की बिक्री भारत में बढ़ी, इन कंपनियों को हुआ भारी फायदा

Photo Credit: Mahindra Electric

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है।

ख़ास बातें
  • भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है।
  • बीते 1 वर्ष में पैसेंजर व्हीकल्स और टू/थ्री व्हीलर्स में काफी बढ़त हुई।
  • फाइनेंशियल ईयर 2022 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री 1,77,874 हुई
विज्ञापन
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है, बीते एक वर्ष में पैसेंजर व्हीकल्स और टू/थ्री व्हीलर्स व्हीकल्स में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री बढ़कर 1,77,874 यूनिट्स हो गई, जो फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 88,391 यूनिट्स से ज्यादा है। इस व्हीकल रिटेल डाटा को FADA द्वारा 03.04.2022 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और 1,605 आरटीओ में से 1,379 के सहयोग से एकत्रित किया गया है।
 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेल्स (FY 2022)


FADA के डाटा के अनुसार, YC इलेक्ट्रिक ने बीते साल फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बेची गई 17,049 यूनिट्स के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 8,936 यूनिट्स से अधिक थी, जबकि मार्केट हिस्सेदारी फाइनेंशियल ईयर 2021 में 10.11 प्रतिशत से घटकर फाइनेंशियल ईयर 2022 में 9.58 प्रतिशत हो गई।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Saera Electric की बिक्री फाइनेंशियल 2022 में 8,475 यूनिट रही, जो फाइेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 3,937 यूनिट्स से बढ़कर मार्केट हिस्सेदारी 4.45 प्रतिशत से बढ़कर 4.76 प्रतिशत हो गई। Mahindra Reva की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में 3,218 यूनिट्स थी जो कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में बढ़कर 8,037 यूनिट्स हो गई, जबकि इसी दौरान मार्केट में हिस्सेदारी 3.64 प्रतिशत से बढ़कर 4.52 प्रतिशत हुई।

Champion PolyPlast की सेल्स भी फाइेंशियल ईयर 2022 में साल दर साल के हिसाब से 7,528 यूनिट्स तक बढ़ी है जो कि फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 3,071 यूनिट्स से ज्यादा थी। इस अवधि के दौरान मार्केट हिस्सेदारी 3.47 प्रतिशत से बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स लिस्ट में फाइनेंशियल ईयर 2022 में Dilli Electric ने 6,456 यूनिट्स की बिक्री की जो कि फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,429 यूनिट्स से ज्यादा है। इस दौरान मार्केट हिस्सेदार 2.75 प्रतिशत से 3.63 बढ़कर प्रतिशत हो गई। फाइनेंशियल ईयर 2022 में Bestway Agencies की सेल्स 6,254 यूनिट्स की हुई जो कि बीते फाइनेंशियल ईयर में बेची गई 2,171 यूनिट्स से ज्यादा थी, जबकि Unique International ने फाइेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 1,667 यूनिट्स के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2022 में 5,022 यूनिट्स बेची।

Mahindra की इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गईं 3,358 यूनिट के मुकाबले फाइनेंशियल 2022 में 4,809 यूनिट्स ज्यादा हैं। Mahindra e Alfa Cargo की कीमत 1.44 लाख रुपये है और यह कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स स्पेस में Euler HiLoad EV और Piaggio Ape E-Xtra FX को टक्कर देती है।

Thukral ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,004 यूनिट्स के मुकाबले मौजूदा साल में 4,334 यूनिट्स हुईं थी। Mini Metro ने भी फाइनेंशियल ईयर  2022 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की सेल्स 1,726 यूनिट्स से बढ़कर 4,311 यूनिट्स हुई। फाइनेंशियल ईयर 2022 में  Vani Electric की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 2,960 यूनिट्स से 4,105 यूनिट्स की रही। Piaggio की सेल्स फाइनेंशियल ईयर 2021 में बेची गई 106 यूनिट्स से फाइनेंशियल ईयर 2022 में बढ़कर 3,426 यूनिट्स हो गई। Piaggio ने भी फाइनेंशियल ईयर में 0.12 प्रतिशत से अपनी मार्केट हिस्सेदारी में 2021 में 1.93 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo का V50e जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  2. Vivo का V50e जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  3. 'अंतरिक्ष से शानदार दिखता है भारत', NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने जानकारी
  4. इटालियन ब्रांड VLF भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च कर रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शेयर किया टीजर
  5. Amazfit ने लॉन्च की 14 दिनों के बैटरी बैकअप, 140 से ज्यादा वर्कआउट सपोर्ट वाली Bip 6 स्मार्टवॉच, जानें कीमत
  6. ChatGPT Down: Ghibli ट्रेंड के वायरल होते ही ठप्प पड़ गया AI चैटबॉट, X पर छाए मीम्स!
  7. Haier ने भारत में लॉन्च किए 85-इंच साइज तक के 4 स्मार्ट TV, कीमत Rs 57,990 से शुरू
  8. भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को दोगुना करेगी Apple की सप्लायर Foxconn 
  9. IPL Match Today Live Streaming: LSG vs PBKS मैच को आज कब, कहां, कैसे देखें फ्री? जानें सबकुछ
  10. 19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus 12, Amazon पर आई तगड़ी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »