अमेरिकी बाइक शेयरिंग कंपनी Lyft ने एक नई इलेक्ट्रिक साइल पेश की है, जो मॉडर्न और पारंपरिक डिज़ाइन का एक मिश्रण है। इसकी खासियत इसकी दमदार बैटरी है, जिसकी बदौलत इस इलेक्ट्रिक साइकल को सिंगल चार्ज में 96.5 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 500 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की टॉप स्पीड के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी ने डिज़ाइन को पारंपरिक साइकल जैसा रखा है, लेकिन साथ ही इसे आकर्षक भी बनाया है। इसमें बैटरी और सभी केबल को फ्रेम के अंदर फिट किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक साइकल का डिज़ाइन काफी साफ-सुथरा लगता है।
Lyft ने अपने
ब्लॉग के जरिए अमेरिका में नई इलेक्ट्रिक बाइक उर्फ इलेक्ट्रिक साइकल के बारे में कई जानकारियां साझा की है। नई इलेक्ट्रिक साइकल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह मॉर्डन दिखने के साथ-साथ पारंपरिक साइकल की रूपरेखा को भी बरकरार रखती है। इसमें बैटरी और अन्य केबल्स को बीच की फ्रेम के अंदर सेट किया गया है। फ्रंट और बैक में LED लाइट दी गई है। सबसे अच्छी बात है कि इसके फ्रेम को अंधेरे में चमकने वाले पेंट से कवर किया गया है। इस तरह यह साइकल रात के समय चमकती है। यह रात के समय साइकल चलाने वालों की सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छा है।
फिलहाल इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। ब्लॉग के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक साइकल में 500W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में साइकल को 96.5 किलोमीटर तक दौड़ा सकती है। हालांकि बैटरी की क्षमता और इसकी टॉप-स्पीड की जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके पीछे वाले पहिए में हाइड्रॉलिक्स सॉलिड डिस्क ब्रेक लगी है। इसके अलावा, नई इलेक्ट्रिक साइकल कई सेंसर से लैस आती है, जो कंपनी को इसका डेटा साझा करती है। कंपनी का कहना है कि इस डेटा के जरिए इन साइकल को मेंटेन रखने में आसानी होगी।
Lyft अमेरिका में बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म चलाती है। ठीक उसी प्रकार जैसे भारत में Yulu, Pedl और Bounce काम करते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोग इलेक्ट्रिक साइकल, मोपेड या बाइक को कुछ समय के लिए रेंट पर ले सकते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से इलेक्ट्रिक बाइक, किक स्कूटर आदि हैं। दुनिया भर में इस तरह की सर्विस की डिमांड बढ़ते जा रही है। Gizmochina की
रिपोर्ट कहती है कि Lyft ने पिछले साल 18 लाख नए यूज़र्स जोड़े थे।