देश में चल रहे Auto Expo 2023 में ऑटोमोबाइल दिग्गज अपने वाहनों और टेक्नोलॉजी को दिखा रहे हैं, जिनमें से एक Lexus भी है, जिसने आज देश में बिल्कुल नई RX लाइनअप को पेश किया। लेक्सस इंडिया की इस नई लाइनअप में दो पावरट्रेन - RX 350h लग्जरी हाइब्रिड और RX 500h F-Sport Performance शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नई आरएक्स लाइनअप को "Alluring x Verve" डिजाइन कॉन्सेप्ट पर विकसित किया गया है।
जैसा कि हमने बताया, Lexus RX 350h लग्जरी हाइब्रिड
कार है, जिसमें 2.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन को हाइब्रिड ट्रांसएक्सल और एक रियर E-Four इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। ये पावरट्रेन साथ मिलकर 247hp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। इसमें खास इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल होने वाला ट्रांसमिशन और AWD लेआउट मिलता है। कंपनी का दावा है कि
कार 7.9 सेकंड में 0–100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
बात करें,
Lexus RX 500h F-Sport Performance की, तो यह मॉडल 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और एक ई-एक्सल रियर यूनिट के साथ आता है। ब्रांड का दावा है कि यह 366hp और 460Nm टॉर्क जनरेट करने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली RX
मॉडल है। यह मॉडल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और 6.2 सेकंड में 0–100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
RX लाइन-अप में लेक्सस सेफ्टी सिस्टम (LSS) 3.0 मिलता है, जिसमें वाहन का पता लगाने के साथ प्री कोलिजन सिस्टम (PCS), सभी स्पीड रेंज के लिए डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट ( एलडीए) आदि शामिल हैं। इसके अलावा, इशमें ऑटो हाई बीम (एएचबी) हेडलैंप भी शामिल है। ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) और सेफ एग्जिट असिस्ट टेक्नोलॉजी (एसईए) को भी इसमें शामिल किया गया है।