Fortuner से ज्यादा कीमत में Kia Carnival हुई लॉन्च, 490KM रेंज के साथ Kia EV9 ने भी दी एंट्री

Kia Carnival में ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 18 इंच एलॉय व्हील, एक ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ है।

Fortuner से ज्यादा कीमत में Kia Carnival हुई लॉन्च, 490KM रेंज के साथ Kia EV9 ने भी दी एंट्री

Photo Credit: Kia

Kia Carnival में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन है।

ख़ास बातें
  • Kia Carnival की एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये है।
  • Kia EV9 की एक्स शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
  • Kia Carnival Limousine में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
Kia India ने 2024 Kia Carnival Limousine के साथ Kia EV9 को लॉन्च कर दिया है। EV9 को AutoExpo 2023 में देखा गया था। ये दोनों कारें भारत में सीबीयू यूनिट के तहत आ रही है। Kia ने नई कार्निवल और ईवी9 की बुकिंग पहले से शुरू कर दी है। यह एक 7 सीटर सिंगल लिमोसिन वेरिएंट में उपलब्ध है। यहां हम आपको Kia Carnival और Kia EV9 के फीचर्स और पावर से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Kia Carnival, Kia EV9 Price


कीमत की बात की जाए तो Kia Carnival की एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये है। वहीं Kia EV9  की एक्स शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। अगर आप इन दोनों कारों को खरीदने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक डीलरशिप से या फिर ऑनलाइन Kia की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।


Kia Carnival Features


Kia Carnival में ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 18 इंच एलॉय व्हील, एक ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी लाइट बार से कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप हैं। इंटीरयर की बात करें तो इसमें 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले के साथ दो-टोन इंटीरियर, 12 स्पीकर बोस सिस्टम के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-वे पावर्ड पैसेंजर सीट के साथ फ्रंट रो सीट में वेंटिलेशन और हीटिंग फीचर है। अन्य फीचर्स में शिफ्ट-बाय-वायर, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं। सेकेंड रो में वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग सपोर्ट के साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट, रूफ माउंटेड एसी वेंट, सभी विंडो के लिए सनशेड और इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग, लेवल 2 एडीएएस फीचर्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और हिल-असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।


Kia EV9 Features


Kia EV9 में ड्यूल टोन ब्राउन और ब्लैक फिनिश इंटीरियर दिया गया है। इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 18 वे पावर ड्राइवर सीट, 12-वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, 8-वे पावर एडजेस्ट के साथ सेकेंड रो कैप्टन सीट, सेकेंड रो मसाज सीट, ट्रिनिटी पैनारॉमिक डिस्प्ले, हिडन हैप्टिक टचस्क्रीन बटन, 14 स्पीकर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम, 10 एयरबैग्स, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल, मल्टी कॉलिशन ब्रेक, ब्रेक एसिस्टेंट सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इसमें 27 फंक्शन के साथ लेवल 2 ADAS दिया गया है। EV9 को ANCAP और Euro NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।


Kia Carnival Limousine Engine & Power


Kia Carnival Limousine में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 193 एचपी की पावर और 441 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Kia कार्निवल के साथ एक पैकेज भी पेश कर रही है जिसमें 3 साल का फ्री मेंटेनेंस, वारंटी और आरएसए बेनिफिट्स शामिल हैं।


Kia EV9 Battery & Power


Kia EV9 में 99.8kWh की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज होकर 490 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन दिया गया है जो कि 379bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 5.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। यह 350kW DC फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 24 मिनट्स में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z11 Turbo, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  3. OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स
  4. Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
  5. YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर
  6. केबल के जंजाल से छुटकारा! Portronics का नया छोटू बॉक्स एक साथ चार्ज करेगा 4 डिवाइस, जानें कीमत
  7. 2026 का पहला ISRO मिशन फेल! PSLV-C62 के साथ कहां, कब और कैसे हुई गड़बड़? यहां पढ़ें पूरी कहानी
  8. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO 15 से लेकर Neo 10R तक, इन 7 iQOO फोन पर धांसू डील्स!
  9. Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
  10. आप कितने साल जीएंगे, बताएंगे आपके दांत!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »