Kia EV9 थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार सात-सीटर और छह-सीटर कॉन्फिगरेशन में आथी है, जिनमें मुख्य बदलाव बीच की रो में होता है। कंपनी ने पहली बार दूसरी रो में चार बैठने के ऑप्शन दिए हैं, जिनमें तीन-सीटर बेंच सीटें, बेसिक-टाइप, रिलैक्सेशन-टाइप और स्विवेल-टाइप टू-सीटर इंडिपेंडेंट सीट्स शामिल हैं।