Kia आज भारतीय बाजार में नई Kia Carnival लग्जरी एमपीवी और Kia EV9 लग्जरी एसयूवी को पेश करने वाला है। दोनों कारों को शुरुआत में कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट (CBU) के तहत बेचा जाएगा। कार निर्माता ने खुद को पहले से ही Sonet, Seltos और Carens जैसी लोकप्रिय कारों के साथ मार्केट में स्थापित कर लिया है। अब ये दो नई कारें लग्जरी स्पेस में कंपनी के प्रेजेंस को बढ़ाएंगी। यहां हम आपको Kia EV9 और Kia Carnival के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Kia Carnival, Kia EV9 Price
कीमत की बात करें तो Kia Carnival की एक्स शोरू कीमत 50 लाख रुपये के करीब होगी। वहीं Kia EV9 की एक्स शोरूम कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी। Kia Carnival की टक्कर Toyota Innova Hycross, Maruti Suzuki Invicto, Toyota Fortuner और MG Gloster से हो सकती है। वहीं EV9 की टक्कर Mercedes-Benz EQE और BMW iX से हो सकती है।
Kia Carnival, Kia EV9 Features
Kia Carnival में वेंटीलेशन और लेग सपोर्ट के साथ सेकेंड रो लग्जरी पावर्ड रिलेक्सेशन सीट्स, वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, ड्यूल सनरूफ, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल पैनारॉमिक कर्व्ड डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS और 23 ऑटोनोमस फीचर्स शामिल हैं। वहीं EV9 में मेमोरी फंक्शन के साथ 18-वे ड्राइवर पावर सीट, 12-वे फ्रंट पेसेंजर पावर सीट, 8-वे पावर एडजेस्ट के साथ सेकेंड-रो कैप्टन सीट, सेकेंड रो मसाज सीट, ट्रिनिटी पैनारॉमिक डिस्प्ले, ड्यूल सनरूफ, 10 एयरबैग्स, 100 से ज्यादा फीचर्स के साथ नेक्स्ट जनरेशन Kia कनेक्ट, व्हीकल टू लोड (V2L) और 27 ADAS फंक्शनेलिटी शामिल हैं।
Kia Carnival, Kia EV9 Specifications
Kia Carnival में स्मार्टस्ट्रीम 2.2 लीटर इन लाइन 4 सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन मिलेगा जो कि 193PS की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। Kia EV9 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड होगी। भारतीय बाजार के लिए Kia ने EV9 में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ ड्यूल मोटर दी है जो कि 384PS की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। यह कार सिर्फ 5.3 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी दावा की गई रेंज 561km (ARAI) होगी। इस कार की बैटरी 350kW DC फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 24 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो जाएगी।