प्रमुख साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी किआ (Kia) भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है। कंपनी इस साल अपनी हाई-एंड प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान ‘EV6' को देश में लॉन्च कर सकती है। अभी कंपनी सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडल बेचती है। ‘सेडान EV6' के इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए वह 26 मई से बुकिंग शुरू करने जा रही है। बताया जाता है कि इंडिया में EV6 की सिर्फ 100 यूनिट्स बिक्री के लिए लाई जाएंगी।
किआ इंडिया के MD और CEO ताए-जिन पार्क ने बुधवार शाम एक कार्यक्रम में कहा कि हम इंडिया में किआ के अगले लेवल के एक्सपीरियंस की शुरुआत कर रहे हैं। हम दुनिया भर में मशहूर अपना EV लॉन्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह EV एक गेम-चेंजर है, जिसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मजेदार और सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि EV6 अब तक की सबसे हाई-टेक किआ है।
ताए-जिन ने कहा कि EV6 के साथ हम न सिर्फ उस कस्टमर तक पहुंचना चाहते हैं, जो इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मार्केट में है, बल्कि हम हर संभावित कस्टमर तक पहुंचना चाहते हैं, जो एक प्रीमियम कार खरीदना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि EV6 की ऑफरिंग एक्सक्लूसिव होगी। साल 2022 में इसकी लिमिटेड यूनिट्स बिक्री के लिए लाई जाएंगी। ताए-जिन ने कहा कि हम 26 मई को EV6 की बुकिंग शुरू करेंगे और इसे जल्द ही इंडिया में लॉन्च करेंगे।
पिछले दिनों आई रिपोर्टों की मानें तो Kia EV6 ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन में लाया जाएगा। इसमें 77.4 kWh लॉन्ग रेंज के लिए होगा, जबकि 58 kWh स्टैंडर्ड रेंज के लिए। कंपनी GT Line और GT वैरिएंट लाएगी, जो 2WD और AWD दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट की मानें तो यह कार जून महीने में लॉन्च की जा सकती है। बताया जाता है 2WD वैरिएंट सिंगल फुल चार्ज में 510 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकता है।