JioPC किसी भी टीवी या मॉनिटर को AI-पावर्ड कंप्यूटर में बदलने की क्षमता और Jio के क्लाउड इंटीग्रेशन के साथ यह हर घर और बिजनेस के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन बन सकता है।
JioPC में Pay-as-you-use सिस्टम होगा, यानी जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही खर्च
Photo Credit: Jio
Reliance Industries ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2025) में एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है, जो भारत में पर्सनल कंप्यूटिंग के मायने बदलने वाला साबित हो सकता है। कंपनी ने JioPC लॉन्च किया है, जिसे किसी भी टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट करके एक स्मार्ट, AI-रेडी कंप्यूटर में बदला जा सकता है। Jio का दावा है कि यह डिवाइस न सिर्फ किफायती होगा, बल्कि हर घर और छोटे बिजनेस को डिजिटल वर्क, ऑनलाइन एजुकेशन और एंटरटेनमेंट का ऑल-इन-वन सॉल्यूशन देगा। कंपनी ने JioPC के साथ-साथ स्मार्ट AR ग्लासेस JioFrames, AI वॉयस असिस्टेंट Riya और AI-बेस्ड मीडिया इनिशिएटिव JioStar जैसे प्रोडक्ट्स भी पेश किए।
RIL AGM 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने बताया कि JioPC को खासतौर पर AI-रेडी और क्लाउड-फर्स्ट मॉडल पर डिजाइन किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपने Jio Set-Top Box में एक कीबोर्ड कनेक्ट करना है और आपका टीवी तुरंत फुल-फीचर कंप्यूटर में बदल जाएगा।
आकाश अंबानी ने AGM में कहा, "JioPC सिर्फ एक डिवाइस नहीं है, ये आपकी स्क्रीन को भविष्य में झांकने का मौका देता है। चाहे आप काम कर रहे हों, पढ़ाई कर रहे हों या फिर एंटरटेनमेंट, JioPC हर जगह आपका AI असिस्टेंट बन जाएगा।"
भारत में अभी भी बड़ी आबादी हाई-एंड लैपटॉप या PCs यूज नहीं करते हैं। JioPC द्वारा उस गैप को भरने की उम्मीद है। क्योंकि इसमें TV या मॉनिटर (जो बड़ी संख्या में लोगों के घर पर मौजूद रहते हैं) केवल कीबोर्ड और माउस लगाकर PC में बदला जा सकता है, तो ऐसे में यह एजुकेशन, गेमिंग या केवल एंटरटेनमेंट के लिहाज से लोगों को आकर्षित कर सकता है।
AGM 2025 में JioPC के साथ-साथ JioFrames, AI असिस्टेंट Riya और कई AI-ड्रिवन इनिशिएटिव भी पेश किए गए। साफ है कि Reliance का फोकस अब पूरी तरह से AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी पर है और JioPC इसका अहम हिस्सा बनने वाला है।
JioPC, Reliance Jio का नया डिवाइस है, जो टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट होकर उन्हें AI-रेडी स्मार्ट कंप्यूटर में बदल देता है।
ऑनलाइन एजुकेशन, डिजिटल वर्क, बिजनेस टास्क, एंटरटेनमेंट और क्लाउड-बेस्ड AI सर्विसेज के लिए।
Reliance ने अभी आधिकारिक प्राइसिंग और उपलब्धता की डिटेल्स शेयर नहीं की हैं।
यह Jio के डिजिटल इकोसिस्टम और क्लाउड सेवाओं के साथ इंटीग्रेटेड है।
हां, फिलहाल इसका फोकस भारतीय बाजार पर है।
JioPC के अलावा, Reliance ने JioFrames (AR ग्लासेस), Riya (AI वॉयस असिस्टेंट) और JioStar (AI-बेस्ड मीडिया प्लेटफॉर्म) भी पेश किए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।