JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ

JioPC किसी भी टीवी या मॉनिटर को AI-पावर्ड कंप्यूटर में बदलने की क्षमता और Jio के क्लाउड इंटीग्रेशन के साथ यह हर घर और बिजनेस के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन बन सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 अगस्त 2025 16:31 IST
ख़ास बातें
  • JioPC किसी भी स्क्रीन को स्मार्ट AI-पावर्ड कंप्यूटर बना सकता है
  • क्लाउड और AI इंटीग्रेशन के साथ किफायती पर्सनल कंप्यूटिंग का वादा
  • Reliance AGM 2025 में JioFrames, Riya AI और JioStar भी पेश

JioPC में Pay-as-you-use सिस्टम होगा, यानी जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही खर्च

Photo Credit: Jio

Reliance Industries ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2025) में एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है, जो भारत में पर्सनल कंप्यूटिंग के मायने बदलने वाला साबित हो सकता है। कंपनी ने JioPC लॉन्च किया है, जिसे किसी भी टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट करके एक स्मार्ट, AI-रेडी कंप्यूटर में बदला जा सकता है। Jio का दावा है कि यह डिवाइस न सिर्फ किफायती होगा, बल्कि हर घर और छोटे बिजनेस को डिजिटल वर्क, ऑनलाइन एजुकेशन और एंटरटेनमेंट का ऑल-इन-वन सॉल्यूशन देगा। कंपनी ने JioPC के साथ-साथ स्मार्ट AR ग्लासेस JioFrames, AI वॉयस असिस्टेंट Riya और AI-बेस्ड मीडिया इनिशिएटिव JioStar जैसे प्रोडक्ट्स भी पेश किए।

RIL AGM 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने बताया कि JioPC को खासतौर पर AI-रेडी और क्लाउड-फर्स्ट मॉडल पर डिजाइन किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपने Jio Set-Top Box में एक कीबोर्ड कनेक्ट करना है और आपका टीवी तुरंत फुल-फीचर कंप्यूटर में बदल जाएगा।

आकाश अंबानी ने AGM में कहा, "JioPC सिर्फ एक डिवाइस नहीं है, ये आपकी स्क्रीन को भविष्य में झांकने का मौका देता है। चाहे आप काम कर रहे हों, पढ़ाई कर रहे हों या फिर एंटरटेनमेंट, JioPC हर जगह आपका AI असिस्टेंट बन जाएगा।"

JioPC में क्या खास है?

  • क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटिंग: लोकल हार्डवेयर की लिमिटेशन को किनारे रखते हुए JioPC पूरी तरह क्लाउड से पावर्ड होगा।
  • AI-रेडी: इसे Jio के AI इकोसिस्टम के साथ इंटिग्रेट किया गया है, ताकि पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस मिले।
  • किफायती मॉडल: Pay-as-you-use सिस्टम होगा, यानी जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही खर्च।
  • सिक्योर और अपडेटेड: क्योंकि डेटा और प्रोसेसिंग क्लाउड पर है, यूजर को हमेशा लेटेस्ट अपडेट और हाई-परफॉर्मेंस एक्सेस मिलने की बात कही गई है।

क्या JioPC गेम-चेंजर साबित होगा?

भारत में अभी भी बड़ी आबादी हाई-एंड लैपटॉप या PCs यूज नहीं करते हैं। JioPC द्वारा उस गैप को भरने की उम्मीद है। क्योंकि इसमें TV या मॉनिटर (जो बड़ी संख्या में लोगों के घर पर मौजूद रहते हैं) केवल कीबोर्ड और माउस लगाकर PC में बदला जा सकता है, तो ऐसे में यह एजुकेशन, गेमिंग या केवल एंटरटेनमेंट के लिहाज से लोगों को आकर्षित कर सकता है।

RIL AGM 2025 में और क्या-क्या अनाउंस हुआ?

AGM 2025 में JioPC के साथ-साथ JioFrames, AI असिस्टेंट Riya और कई AI-ड्रिवन इनिशिएटिव भी पेश किए गए। साफ है कि Reliance का फोकस अब पूरी तरह से AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी पर है और JioPC इसका अहम हिस्सा बनने वाला है।

JioPC क्या है?

JioPC, Reliance Jio का नया डिवाइस है, जो टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट होकर उन्हें AI-रेडी स्मार्ट कंप्यूटर में बदल देता है।

JioPC का इस्तेमाल किन कामों के लिए किया जा सकता है?

ऑनलाइन एजुकेशन, डिजिटल वर्क, बिजनेस टास्क, एंटरटेनमेंट और क्लाउड-बेस्ड AI सर्विसेज के लिए।

क्या JioPC की कीमत एनाउंस हुई है?

Reliance ने अभी आधिकारिक प्राइसिंग और उपलब्धता की डिटेल्स शेयर नहीं की हैं।

JioPC किन प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है?

यह Jio के डिजिटल इकोसिस्टम और क्लाउड सेवाओं के साथ इंटीग्रेटेड है।

क्या JioPC भारत में ही लॉन्च होगा?

हां, फिलहाल इसका फोकस भारतीय बाजार पर है।

AGM 2025 में और कौन से प्रोडक्ट्स पेश हुए?

JioPC के अलावा, Reliance ने JioFrames (AR ग्लासेस), Riya (AI वॉयस असिस्टेंट) और JioStar (AI-बेस्ड मीडिया प्लेटफॉर्म) भी पेश किए।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  2. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone की सेल्स को तेजी से बढ़ाने का टारगेट
  2. Amazon की सेल में Sony, Vu, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TV पर भारी डिस्काउंट वाली अर्ली डील्स 
  3. Amazon की सेल में Carrier, Hitachi और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  4. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
  5. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung, Haier, Godrej के रेफ्रीजरेटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  6. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील
  7. BSNL के नए SIM कार्ड से लेकर रिचार्ज सर्विस तक, सब कुछ नजदीकी डाकघरों में!
  8. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  9. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  10. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.