Reliance Jio ने भारत में JioPC को लॉन्च कर दिया है जो कि एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है। इस सर्विस के साथ एक्सटरनल सीपीयू खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो कंपनी के सेट टॉप बॉक्स के जरिए चलती है। इसके साथ Jio सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट कोई भी टीवी एक फुल पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है। यहां हम आपको JioPC के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
JioPC Features
JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो कि Jio सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट किसी भी टीवी को क्लाउड बेस्ड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकती है। इस सर्विस को भारतीय घरों और खासतौर पर जहां कम पीसी हैं ऐसे क्षेत्रों में किफायती कंप्यूटिंग प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। JioPC वेब ब्राउजिंगग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और वर्चुअल लर्निंग जैसे डेस्कटॉप फंक्शंस का एक्सेस प्रदान करती है। अपनी ब्रॉडबैंड पहुंच और बढ़ते टीवी यूजर बेस के साथ Jio भारत में डिजिटल डिवाइड को कम करना चाहती है। इस पीसी का उपयोग करने के लिए यूजर्स को कीबोर्ड और माउस की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल यह सर्विस फ्री ट्रायल फेज में है और इसे Jio सेटटॉप बॉक्स के जरिए उपयोग किया जा सकता है।
JioPC पूरी तरह से क्लाउड के जरिए ऑपरेट होता है। यह Jio के मौजूदा सेट टॉप बॉक्स पर चलता है, जो JioFiber प्लान के साथ आता है या अलग से खरीदा जा सकता है। एक बार एक्टिव होने पर यूजर्स कीबोर्ड और माउस का उपयोग करके अपने टीवी पर वर्चुअल डेस्कटॉप इंटरफेस का उपयोग कर सकते हैं। यह सिस्टम लिब्रेऑफिस के साथ प्रीलोडेड आता है। वेब ब्राउजर के जरिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस तक एक्सेस प्रदान करता है।
हालांकि कैमरे और प्रिंटर जैसे एडवांस डिवाइस वर्तमान में सपोर्ट नहीं करते हैं। यह प्लेटफॉर्म बेसिक कंप्यूटिंग टास्क के लिए उचित है। इसे स्टूडेंट और सामान्य यूजर्स द्वारा उपयोग किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पीसी के काम करने के लिए यूजर्स को हमेशा एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
JioPC कैसें करें उपयोग
- सबसे पहले JioPC ऐप खोलना है, Jio सेटटॉप बॉक्स से कनेक्ट अपने टीवी को ऑन करना है, ऐप्स सेक्शन में जाना है और JioPC आइकन का चयन करना है।
- कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करना है, यूएसबी या ब्लूटूथ सपोर्टेड कीबोर्ड और माउस को सेट टॉप बॉक्स में प्लग करना है।
- अपना JioPC अकाउंट सेट करना है, आपकी निजी जानकारी खुद भर जाएगी, आगे बढ़ने के लिए बस कंटीन्यू पर क्लिक करना है।
- JioPC का उपयोग काम, एजुकेशन या मनोरंजन के लिए करने के लिए अपने क्लाउड डेस्कटॉप का उपयोग करना है और लॉन्च नाउ पर क्लिक करना है।