Jio Payments Bank सीमित समय के लिए नया सेविंग्स अकाउंट खोलने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये कीमत के फेस्टिव रिवॉर्ड की पेशकश कर रहा है। रिवॉर्ड्स में McDonald's, EaseMyTrip और Max Fashion जैसे ब्रांडों के कूपन शामिल हैं। अकाउंट खोलने का प्रोसेस कंपनी के अनुसार फास्ट है, जिसमें पांच मिनट से भी कम समय लगता है। कंपनी का कहना है कि अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए किसी Jio नंबर की आवश्यकता नहीं है और निष्क्रियता के लिए कोई फाइन नहीं लिया जाता है। Jio ने इसी साल मई में Jio Finance ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया था कि वह अपने ऐप के जरिए लोगों को UPI, डिजिटल बैंकिंग और म्यूचुअल फंड्स और लोन जैसी सुविधाएं ऑफर करेगी।
Jio Payments Bank 25 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 के बीच नया सेविंग्स अकाउंट खोलने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये की कीमत के फेस्टिव रिवॉर्ड्स ऑफर कर रहा है। कंपनी ने बताया है कि ये रिवॉर्ड्स McDonald's, EaseMyTrip और Max Fashion जैसे ब्रांड्स के कूपन हैं।
कंपनी के मुताबिक, ग्राहक Jio Payments Bank के लिए पांच मिनट से भी कम समय में अपना अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह भारतीय निवासी होना चाहिए।
सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड, PAN या कोई अन्य वैध आईडी होनी चाहिए। इसके लिए जियो नंबर की आवश्यक्ता नहीं है, जिसका मतलब है कि आप Airtel, Vi, BSNL जैसे अन्य ऑपरेटर्स द्वारा जारी मोबाइल नंबर के जरिए भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। Jio के मुताबिक, वर्तमान में अकाउंट खोलने पर कोई फीस नहीं है। यदि किसी कारणवश अकाउंट इनएक्टिव रहता है, तो उसपर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। बैंक के अनुसार, जैसे ही अकाउंट खोला जाएगा, ग्राहकों को एक Jio UPI हैंडल प्राप्त होगा।
Jio पेमेंट बैंक के सेविंग्स अकाउंट के जरिए यूजर्स पैसे ट्रांसफर करना या शॉपिंग करने जैसे काम कर सकते हैं।