इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy अपने S1 e-scooter (एस1 ई-स्कूटर) की बुकिंग 30 मई से शुरू करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि स्कूटर की डिलीवरी जून के मध्य तक शुरू हो जाएगी।
iVOOMi Energy महाराष्ट्र में स्थित है और इसने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और Jeet को मार्च में पेश किया था। S1 की कीमत 84,999 रुपये है। इस ई-स्कूटर को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से अप्रूव किया गया है। इसकी डिलीवरी जून के मध्य में शुरू होने की बात कही गई है।
S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (S1 Electric Scooter) की टेस्ट राइड 28 मई से शुरू होने की बात कही गई है। कंपनी के अनुसार स्कूटर 12 भारतीय शहरों- पुणे, नागपुर, गोंदिया, मुंबई, नांदेड़, कोल्हापुर, इचलकरंजी, अहमदनगर, सूरत, भावनगर, आदिपुर और कच्छ में डीलरशिप के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भारत के अन्य हिस्सों में स्कूटर की उपलब्धता 5 जून तक पूरी होने की बात कही गई है।
iVOOMi S1 Electric Scooter का प्राइस और फीचर्स
जैसा कि पहले बताया गया है, आईवूमी एस1 (iVOOMi S1) की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये है। स्कूटर में 2kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है और यह 65km/h की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। स्कूटर में 60V, 2kWh स्वैपेबल Li-ion बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर तक जा सकता है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
iVOOMi ने इसके अलावा Jeet, और Jeet Pro को भी लॉन्च किया है। जीत सीरीज के स्कूटर 130 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देते हैं। कीमत की बात करें, तो iVOOMi Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 82,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। iVOOMi Jeet Pro तीनों में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 93,000 रुपये रखी गई है। तीनों स्कूटर को रेड, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं।
iVOOMi Jeet और Jeet Pro में कंपनी ने 1.5 kW-2kW क्षमता के बैटरी पैक दिए हैं, जिनकी बदौलत इनमें मैक्सिमम 130 Km की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है। इनमें 30L का विशाल स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें राइडर अपने हैलमेट या किसी अन्य सामान को रख सकता है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में Find My Scooter, पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।