पिछले हफ्ते ईरान से आई एक खबर ने दुनिया का ध्यान खींचा था। ईरान ने दावा किया कि उसने ध्वनि की रफ्तार से 15 गुना तेज दौड़ने वाली एक हाइपरसोनिक
मिसाइल को तैयार किया है। ईरान ने उस मिसाइल का नाम 'फतह' (Fattah) बताया। कहा कि यह सिर्फ 400 सेकंड में इस्राइल तक पहुंच सकती है। अब इस्राइल ने ईरान को जवाब दिया है। इस्राइल की डिफेंस मैन्युफैक्चरर राफेल (Rafael) ने हाइपरसोनिक मिसाइल का तोड़ ढूंढने का
दावा किया है।
राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने 14 जून को ऐलान किया कि वह स्काई सोनिक (Sky Sonic) के नाम से एक नई इंटरसेप्टर मिसाइल डेवलप कर रहा है, जो खासतौर पर हाइपरसोनिक वेपन्स का मुकाबला करेगी। यानी इस्राइल की मानें तो उस पर ईरान की ‘फतह' मिसाइल का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि स्काई सोनिक उसे पहले ही खत्म कर देगी।
राफेल ने अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल को हाइपरसोनिक मिसाइलों के बढ़ते खतरे के लिए एक डिफेंसिव रेस्पॉन्स बताया है। कंपनी इस इंटरसेप्टर कॉन्सेप्ट को अगले हफ्ते ‘पेरिस एयर शो' में भी दिखा सकती है। राफेल लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. युवल स्टीनिट्ज ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि स्काई सोनिक इंटरसेप्टर हमें सभी प्रकार के हाइपरसोनिक खतरों जैसे- हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को रोकने में सक्षम बनाएगा।
यूरेशियनटाइम्स ने
लिखा है कि यह इंटरसेप्टर मिसाइल अभी डेवलप की जा रही है। इसका लाइव टेस्ट नहीं हुआ है। इस्राइली कंपनी कई वर्षों से इस सिस्टम को डेवलप कर रही थी।
दुनियाभर के देश हाइपरसोनिक मिसाइलों को डेवलप कर रहे हैं। कहा जाता है कि चीन और रूस के पास पहले से ही हाइपरसोनिक हथियार हैं। अमेरिका भी इन्हें डेवलप कर रहा है। लेकिन इस्राइल ने एक कदम आगे निकलते हुए इन मिसाइलों का तोड़ निकाल लिया है। इस्राइल के स्काई सोनिक को ईरान की फतह हाइपरसोनिक मिसाइल का जवाब बताया जा रहा है। दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हैं।
पिछले हफ्ते जब ईरान ने फतह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल को अनवील किया था, तब ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के वरिष्ठ कमांडर मौके पर मौजूद थे। फतह मिसाइल को लेकर ईरान आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहा था। दावा था कि उसकी मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर है। ईरान के शहर तेहरान में फहत मिसाइल से जुड़े पोस्टर लगाए गए थे। उनमें लिखा था- इस्राइल को 400 सेकंड।
ईरान के सरकारी टीवी का कहना था कि फतह मिसाइल अमेरिका के एंट्री-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम और इस्राइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को भी पार कर सकती है। लेकिन अब इस्राइल के स्काई सोनिक वाले ऐलान ने इस मुकाबले को और रोचक बना दिया है।