रेलवे की सार्वजनिक कंपनी आईआरसीटीसी ने कहा कि उसकी यात्री बीमा व अनारक्षित टिकट जारी करने सहित कई सुविधाएं शुरू करने की योजना है।
आईआरसीटीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मनोचा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम शीघ्र ही यात्री बीमा शुरू करने जा रहे हैं और अनुबंध पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। हमने तीन कंपनियों को चुना है। दस लाख रुपये के लिए बीमे के लिए खर्च दो रुपये प्रति यात्रा से भी कम होगा।"
इसके अलावा आईआरसीटीसी ने एसबीआई के मोबाइल वॉलेट बडी के जरिए डिजिटल भुगतान सुविधा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से गठजोड़ किया है। इसमें इंटरनेट टिकट और गैर-आरक्षित टिकट प्रणाली शामिल है।
मनोचा ने कहा कि कंपनी रेलवे टिकटिंग के अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाश रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।