अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस

पहले, 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट में आधार लिंक और वैरिफिकेशन को Tatkal बुकिंग का जरूरी हिस्सा बनाया गया था।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 जुलाई 2025 18:17 IST
ख़ास बातें
  • 15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग में आधार OTP अनिवार्य कर दिया गया है
  • टिकट बुकिंग के दौरान आधार लिंक मोबाइल पर आने वाला OTP डालना होगा
  • एजेंट्स पर भी लगी रोक, टिकट विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक बुकिंग नहीं

IRCTC पर अकाउंट में आधार लिंक/वेरिफिकेशन भी जरूर होगा, जो पहले ही 1 जुलाई से लागू है

Photo Credit: Unsplash/ Kishore V

भारत सरकार और IRCTC ने आज, यानी 15 जुलाई 2025 से Tatkal ट्रेन टिकट बुकिंग में नया नियम लागू कर दिया है, जिसमें अब AADHAAR OTP जरुरी है। अब चाहे IRCTC की वेबसाइट हो, मोबाइल ऐप हो, PRS काउंटर से करें या कोई एजेंट के जरिए हो, हर Tatkal टिकट बुकिंग के दौरान उस व्यक्ति के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करना अनिवार्य हो गया है। इसका मकसद टिकट एजेंट्स और स्कैल्पर्स द्वारा हो रही बुकिंग की कालाबजारी को रोकना और टिकटिंग सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाना है।

पहले, 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट में आधार लिंक और वैरिफिकेशन को Tatkal बुकिंग का जरूरी हिस्सा बनाया गया था। यानी अगर आपका Aadhaar IRCTC अकाउंट में लिंक और वेरिफाइड नहीं है, तो Tatkal टिकट बुक नहीं हो सकेगी। अब, आज से इस व्यवस्था में एक और लेयर जुड़ गई है, जो है OTP वैरिफिकेशन का स्टेप जो टिकट पूरी तरह बुक होने से पहले पूरे करना होगा।

इतना ही नहीं, अधिकृत एजेंट्स की Tatkal बुकिंग पर भी पहली 30 मिनट की पाबंदी लगाई गई है, जिसमें अब AC क्लास के लिए सुबह 10:00-10:30 बजे और Non-AC के लिए 11:00-11:30 बजे तक एजेंट से बुकिंग नहीं होगी। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को शुरुआत में मिलने वाले मौके बढ़ाना और एजेंट्स की पकड़ कमजोर करना है।
 

Tatkal बुकिंग का नया प्रोसेस कैसा रहेगा?

  • IRCTC पर अकाउंट में आधार लिंक/वेरिफिकेशन जरूर होगा, जो पहले ही 1 जुलाई से लागू है।
  • टिकट बुक करते समय ऑनलाइन हो या काउंटर/एजेंट से, OTP सबमिट करना पड़ेगा, जो Aadhaar लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • एजेंट्स पहले 30 मिनट बुकिंग नहीं कर पाएंगे, जिससे सिस्टम में वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।
 

इस बदलाव से क्या फायदा?

  • पारदर्शिता बढ़ना: फर्जी या एजेंट्स द्वारा की जाने वाली बुकिंग पर रोक।
  • यात्रियों को मौका: शुरुआती मिनटों में असली व्यक्ति बुकिंग कर पाएंगे।
  • सुरक्षा में सुधार: Aadhaar + OTP का टू-लेयर वेरिफिकेशन।
  • बॉट्स या स्क्रिप्ट्स का खेल खत्म: ऐसा सिस्टम स्केल्पिंग रोकने में मददगार होगा।
 

यात्री क्या करें?

  • अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक और वेरिफाई कर लें।
  • अपना मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक करा लें और बुकिंग के समय रिचार्ज रखें, जिससे OTP तुरंत मिल सके।
  • Tatkal टिकट खुलने के समय से पहले ही तैयार रहें, जो AC के लिए सुबह 10:00, Non-AC के लिए 11:00 बजे है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: IRCTC, Aadhaar, tatkal, Tatkal booking rules
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  2. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
#ताज़ा ख़बरें
  1. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  2. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  3. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  4. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  5. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  6. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  8. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  9. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  10. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.