• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Intel Mass Layoffs: इंटेल ने लोगों को नौकरी से निकलाना शुरू किया, 2 हजार जॉब्स पर पड़ा असर!

Intel Mass Layoffs: इंटेल ने लोगों को नौकरी से निकलाना शुरू किया, 2 हजार जॉब्स पर पड़ा असर!

अगस्त की शुरुआत में, जब Intel की ओर से छंटनी की घोषणा की गई थी, तब सीईओ पैट गेल्सिंगर ने कर्मचारियों को सूचित किया था कि कंपनी अपने खर्चे घटाने जा रही है।

Intel Mass Layoffs: इंटेल ने लोगों को नौकरी से निकलाना शुरू किया, 2 हजार जॉब्स पर पड़ा असर!

Photo Credit: Pexels/ ANTONI SHKRABA production

ख़ास बातें
  • Intel ने अगस्त में घोषित बड़े मास लेऑफ्स को लागू करना शुरू कर दिया है
  • इस कदम से कई अमेरिकी राज्यों में 2,000 से अधिक नौकरियां प्रभावित हुईं
  • ओरेगॉन में लगभग 1,300 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा
विज्ञापन
अगस्त की शुरुआत में Intel की ओर से बड़े पैमाने पर छंटनी (layoffs) की घोषणा की गई, जिसमें कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को सूचित किया कि कंपनी अपने खर्चे अब घटाने जा रही है। उस समय कहा गया था कि 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी होंगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत था। अब, इंटेल ने इस लेऑफ्स को लागू करना शुरू कर दिया है, जिससे कई अमेरिकी राज्यों में 2,000 से अधिक नौकरियां प्रभावित हुई हैं। अगस्त में बताया गया था कि यह कदम कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन और इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को आई कुछ मुश्किलों को कम करने के लिए उठाया गया है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, Intel ने अगस्त में घोषित बड़े मास लेऑफ्स को लागू करना शुरू कर दिया है। इस कदम से कई अमेरिकी राज्यों में 2,000 से अधिक नौकरियां प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि छंटनी से ओरेगॉन में लगभग 1,300 कर्मचारी, एरिजोना में 385, कैलिफोर्निया में 319 और टेक्सास में 251 कर्मचारी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। कटौती 15 नवंबर से शुरू होने वाली है, जिसमें कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलेरी और बेनिफिट्स के साथ 60 दिन या चार हफ्ते का नोटिस मिलेगा।

अगस्त की शुरुआत में, जब Intel की ओर से छंटनी की घोषणा की गई थी, तब सीईओ पैट गेल्सिंगर ने कर्मचारियों को सूचित किया था कि कंपनी अपने खर्चे घटाने जा रही है। Intel ने उस समय कहा था कि कंपनी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत था। यह कदम कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लिए उठाया था। गेल्सिंगर ने उस समय कहा था कि यह कदम बेहद मुश्किल था, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण भी था।

पिछले कुछ महीनों से टेक इंडस्ट्री बड़ी उथल-पुथल से जूझ रही है। बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में वर्कफोर्स को लगातार घटाया जा रहा है। कुछ कंपनियां घाटे के चलते ऐसा कर रही हैं तो कुछ कंपनियां AI आधारित नई टेक्नोलॉजी में निवेश करने के लिए कर्मचारियों पर हो रहे खर्च को घटाने की सोच रही हैं। अकेले अगस्त में 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था, जिनमें Intel की घोषणा के साथ-साथ IBM और Cisco जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इसके साथ न जाने कितने ही छोटे स्टार्टअप्स ने भी छंटनियां की हैं। अगर 2024 की बात करें तो शुरुआत से अगस्त तक, 422 कंपनियों में छंटनी की घोषणा की गई थी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Intel, Intel layoffs, Layoffs, layoffs 2024, Mass layoffs
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन माइनिंग स्कैम में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से की ED ने पूछताछ
  2. Samsung Galaxy A16 5G vs Redmi Note 13 Pro 5G: जानें खरीदने के लिए कौन है बेहतर
  3. Samsung के Galaxy S25 Ultra में मिल सकते हैं 4 कलर्स, जल्द होगा लॉन्च
  4. रेल टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऐसे बनाएं IRCTC अकाउंट, पूरा प्रोसेस जानें, अब 60 दिन पहले बुक होगी एडवांस टिकट
  5. Joy e-bike के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर Rs 30 हजार तक के बेनिफिट्स, आसान फाइनेंस ऑप्शन अलग से; जानें ऑफर
  6. 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Google Pixel 9 Pro, यहां मिल रहा डिस्काउंट
  7. Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: 50 हजार में कौन सा है बेस्ट Flip फोन
  8. Intel Mass Layoffs: इंटेल ने लोगों को नौकरी से निकलाना शुरू किया, 2 हजार जॉब्स पर पड़ा असर!
  9. Ola Electric ने सर्विस में शिकायतों को दूर करने के लिए हायर किया कंसल्टेंट
  10. OnePlus 13 की सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्टिंग, जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »