Samsung ने CES 2026 में Galaxy Book 6 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें नए Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर दिए गए हैं।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Book 6 सीरीज CES 2026 में नए Intel चिप्स के साथ लॉन्च
Samsung ने CES 2026 के दौरान अपनी नई Galaxy Book 6 लैपटॉप से पर्दा उठा दिया है। इस लाइनअप में Galaxy Book 6 Ultra, Galaxy Book 6 Pro और स्टैंडर्ड Galaxy Book 6 शामिल हैं। नई सीरीज की सबसे बड़ी खासियत Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर हैं, जो Intel के नए 18A प्रोसेस पर बने पहले क्लाइंट चिप्स बताए जा रहे हैं। Samsung के मुताबिक, यह प्रोसेसर CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस तीनों में बेहतर आउटपुट देने में सक्षम हैं। Galaxy Book 6 Ultra और Pro मॉडल्स में Dynamic AMOLED 2X पैनल दिया गया है और ये फुल चार्ज में 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करते हैं।
Galaxy Book 6 सीरीज में AI को खास फोकस में रखा गया है। इन लैपटॉप्स में मौजूद Neural Processing Unit (NPU) 50 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड तक हैंडल कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इससे इमेज एडिटिंग, ट्रांसलेशन और अन्य AI आधारित टास्क्स ज्यादा तेजी से पूरे होंगे, वो भी क्लाउड पर ज्यादा निर्भर हुए बिना। Windows 11 में Galaxy AI फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया गया है, जिससे सर्च, नोट समराइजेशन और इमेज एडिटिंग जैसे काम आसान हो जाते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy Book 6 Ultra को खास तौर पर पावर यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 5070 या RTX 5060 Laptop GPU का ऑप्शन मिलता है, जो वीडियो एडिटिंग, 3D ग्राफिक्स और AI टूल्स के इस्तेमाल के लिए बेहतर माना जा रहा है। वहीं, Pro और Ultra मॉडल्स में Samsung ने कूलिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। Pro सीरीज में पहली बार वेपर चेंबर कूलिंग दी गई है, जबकि Ultra मॉडल में कूलिंग कंपोनेंट्स को और बड़ा किया गया है।
डिस्प्ले सेक्शन में Galaxy Book 6 Ultra और Galaxy Book 6 Pro मॉडल्स में Dynamic AMOLED 2X पैनल दिया गया है, जो 1,000 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस और 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Vision Booster टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आसपास की लाइट के हिसाब से कलर और कॉन्ट्रास्ट को एडजस्ट करती है। इसके साथ Gorilla Glass और DXC कोटिंग दी गई है, जिससे रिफ्लेक्शन कम होने और स्क्रीन की ड्यूरेबिलिटी बेहतर होने का दावा किया गया है।
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Samsung का कहना है कि Galaxy Book 6 Ultra और Pro एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकते हैं। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से करीब 30 मिनट में बैटरी का आधे से ज्यादा हिस्सा चार्ज हो सकता है। ऑडियो के लिए Galaxy Book 6 Ultra में छह-स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें Dolby Atmos और फोर्स-कैंसलिंग वूफर्स शामिल हैं। इसके अलावा, Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के साथ बेहतर इंटीग्रेशन भी दिया गया है, जिससे डिवाइसेस के बीच फाइल ट्रांसफर और कंटेंट शेयर करना आसान हो जाता है।
Galaxy Book 6 सीरीज पहले से ज्यादा स्लिम बनाई गई है। Galaxy Book 6 Ultra की मोटाई 15.4mm बताई गई है, जबकि 16-इंच Galaxy Book 6 Pro सिर्फ 11.9mm पतला है।
उपलब्धता की बात करें तो Galaxy Book 6 Ultra, Galaxy Book 6 Pro और Galaxy Book 6 की बिक्री जनवरी 2026 के अंत से चुनिंदा मार्केट्स में शुरू होगी। ये लैपटॉप ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शंस में आएंगे। वहीं, Galaxy Book 6 Enterprise Edition को अप्रैल 2026 में कुछ देशों में लॉन्च किया जाएगा, जिसे खास तौर पर मैनेज्ड IT एनवायरनमेंट्स के लिए तैयार किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स