Instagram आज के समय में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। Instagram कंटेंट क्रिएशन को और बेहतर बनाने के लिए एक खास नए जेनरेटिव एआई वीडियो एडिटिंग फीचर को लेकर आ रहा है, जिसकी अगले साल शुरुआत होगी। इस नए टूल के साथ क्रिएटर जल्द ही सिर्फ आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को लगभग पूरी तरह बदल पाएंगे, इसके लिए कोई खास एडिटिंग स्किल की भी जरूरत नहीं होगी। आइए Instagram के इस नए फीचर के बारे में जानते हैं।
Instagram के हेड एडम मोसेरी ने एक पोस्ट में
लिखा कि "मैं Movie Gen को लेकर काफी उत्साहित हूं। हमारा शुरुआती AI रिसर्च मॉडल जो एक आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ आपके वीडियो को पूरी तरह बदल देगा। इसे अगले साल इंस्टाग्राम पर लाने की उम्मीद है। मुझे बताएं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं।"
यह फीचर Meta के मूवी जेन AI मॉडल पर बेस्ड है, इससे यूजर्स के वीडियो बनाने और शेयर करने के तरीके में बदलाव होगा। मोसेरी ने एक शानदार टीजर शेयर किया, जिसमें शुरुआती रिसर्च मॉडल को एक्टिव किया गया। इस दौरान कपड़ों और बैकग्राउंड को बदलने से लेकर, एक कठपुतली में बदलना आदि शामिल है। अपने आउटफिट में सोने की चेन शामिल करना चाहते हैं या अपने वीडियो में समुद्र तट के किनारे का बैकग्राउंड चाहते हैं, इसे एआई टूल की मदद से किया जा सकता है। टीजर में यह साफ तौर पर होता हुआ देखा जा सकता है।
Instagram के टीजर से पता चला है कि एआई तेजी से हो रही मूवमेंट के दौरान भी जानकारी को सटीक रखता है। जैसे कि जब मोसेरी ने अपनाा हाथ या चेहरा हिलाया, तो उसके आउटफिट और शामिल किए गए सामान वैसे ही बरकरार रहे। लॉन्च के बाद पता चलेगा कि इंस्टाग्राम का एआई एडिटिंग असलियत में कैसा साबित होगा। एडम मोसेरी का कहना है कि इसे अगले साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा। एडमैन मोसेरी ने अपनी इंस्टाग्राम घोषणा में खुलासा किया कि AI टूल 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, सटीक लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है।