Insta360 ने बाजार में नया एक्शन कैमरा Insta360 X4 Air लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Insta360
Insta360 X4 Air से 8K रेजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड हो सकती है।
Insta360 ने बाजार में नया एक्शन कैमरा Insta360 X4 Air लॉन्च कर दिया है। यह एक्शन कैमरा 8K 30fps रेजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। ड्यूल 1/1.8 इंच सेंसर वाला यह डिवाइस जेस्चर सपोर्ट करता है, जिससे क्रिएटर्स अपनी सेल्फी स्टिक को घुमाकर कंटेंट कैप्चर कर सकते हैं, साथ ही वॉइस कमांड भी दे सकते हैं। X4 Air में यूजर द्वारा रिप्लेस किए जाने वाला लेंस हैं। कंपनी इसे अब तक का सबसे लाइट 8K 360 कैमरा बता रही है, जिसका वजन 165 ग्राम है। आइए Insta360 X4 Air के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Insta360 X4 Air के स्टैंडर्ड बंडल की कीमत $399.99 (लगभग 35,300 रुपये) है। वहीं Insta360 X4 Air स्टार्टर बंडल की कीमत $439.99 (लगभग 38,800 रुपये) है। इसमें एक्शन कैमरा, एक अतिरिक्त बैटरी, एक सेल्फी स्टिक और एक लेंस कैप शामिल है। यह एक्शन कैमरा ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। ग्राहक इस कैमरा को ई-कॉमर्स साइट अमेजन और अमेरिका और कनाडा के चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए खरीद सकते हैं। खरीदारों को सीमित समय के लिए Insta360+ का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Insta360 X4 Air में f/1.95 अपर्चर और 6.4mm फोकल लेंथ वाले ड्यूल 1/1.8 इंच सेंसर हैं। यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 8K रेजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। InstaFrame मोड 6K 30fps तक, जबकि Me मोड 4K 30fps वीडियो कैप्चर का सपोर्ट करता है। ये दो सेंसर स्टैंडर्ड X4 मॉडल के मुकाबले में प्रति फ्रेम पिक्सल एरिया को 134 प्रतिशत बढ़ा देते हैं, जिससे बेहतर डिटेल और ज्यादा वाइब्रेंट कलर मिलते हैं। वीडियो H.264 और H.265 फॉर्मैट में अधिकतम 180Mbps बिटरेट के साथ रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
एक्शन कैमरा AdaptiveTone एक्सपोजर एल्गोरिथम का सपोर्ट करता है, जो पूरी 360 इमेज में ब्राइटनेस और कलर को मैनेज करने के लिए दोनों लेंस से आने वाली लाइट को चेक करता है। इसमें एक्टिव HDR भी है, जो डायनेमिक रेंज को बढ़ाने के साथ हाइलाइट्स और शैडो को मैनेज करता है। Insta360 X4 Air में तीन कलर प्रोफाइल विविड, स्टैंडर्ड और फ्लैट हैं। कैमरा 360-डिग्री वीडियो कैप्चर करते हुए एक्टिव एचडीआर, इंस्टाफ्रेम, टाइमलैप्स, टाइमशिफ्ट, लूप रिकॉर्डिंग और रोड जैसे मोड का सपोर्ट करता है। सिंगल लेंस मोड में वीडियो, फ्रीफ्रेम, मी मोड और लूप रिकॉर्डिंग शामिल हैं। ऑडियो के लिए इसमें ऑटो विंड रिडक्शन, एक्टिव विंड रिडक्शन, स्टीरियो और डायरेक्शन फोकस जैसे फीचर हैं।
Insta360 X4 Air में 2,010mAh की बैटरी दी गई है जो कि 8K 30fps पर 88 मिनट तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करती है। इस एक्शन कैमरा की लंबाई 46 मिमी, चौड़ाई 113.8 मिमी, मोटाई 37 मिमी और वजन 165 ग्राम है। इस एक्शन कैमरा से 29 मेगापिक्सल (7680 x 3840 पिक्सल) के अधिकतम रेजॉल्यूशन पर स्टिल फोटो भी कैप्चर हो सकती हैहै। क्रिएटर्स को फोटो, HDR फोटो, इंटरवल, स्टारलैप्स और बर्स्ट मोड के बीच स्विच करने की सुविधा मिलती है। इस एक्शन कैमरे में दिए गए लेंस को यूजर्स बदल सकते हैं। सेंसर में एक अल्ट्रा-हार्ड ऑप्टिकल कोटिंग है, जिससे गिरने से बचाव होता है। यह 49 फीट तक वाटरप्रूफ है और इसमें स्टेबल वीडियो के लिए फ्लोस्टेट स्टेबिलाइजेशन और 360-डिग्री होराइजन लॉक फीचर मिलता है। इसमें दिया गया जेस्चर कंट्रोल कंटेंट शूट करते हुए हाथ के सिग्नल को पहचान सकता है, जबकि वॉयस कमांड हैंड्स फ्री ऑपरेशन प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत