रेडिट पर r/developersIndia या Several-Virus4840 नाम के यूजर ने एक समाधान साझा किया गया है जो कि वॉट्सऐप के मैसेज को खुद बढ़ता है और उनकी समरी प्रदान करता है।
WhatsApp मैसेज को बिना रीड रिसिप्ट के पढ़ा जा सकता है।
Photo Credit: Unsplash
टेक्नोलॉजी के इस दौर में कुछ भी मुमकिन हो सकता है और इसका उदाहरण हाल ही में सामने आया है। जी हां अगर आप भी WhatsApp पर बॉस की ओर से भेजे जाने वाले मैसेज से परेशान हो गए हैं। बार-बार मैसेज खोल कर नहीं पढ़ना चाहते हैं तो इसका भी तरीका आ गया है। रेडिट पर r/developersIndia या Several-Virus4840 नाम के यूजर ने एक समाधान साझा किया गया है जो कि वॉट्सऐप के मैसेज को खुद बढ़ता है और उनकी समरी प्रदान करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे खास बात यह है कि यह AI टूल जब मैसेज पढ़ता है तो सामने वाले यूजर्स को उसकी भनक नहीं लगती है, यानी कि रीड रिस्पिट आने की परेशानी भी नहीं रहती है। यह टूल खुद बार-बार आने वाले लंबे मैसेज को पढ़कर उनका एक सारांश प्रदान करता है। इसके साथ ही यह मैसेज पढ़कर यह भी पता लगा सकता है कि किस भाव के साथ मैसेज किए जा रहे हैं। रेडिट पर पोस्ट पर लिखा है कि मेरे बॉस अक्सर लंबे-लंबे वॉट्सऐप मैसेज भेजते हैं। हर बार उन्हें खोलना मानसिक रूप से काफी थकाने वाला होता है। साथ ही मैं हमेशा रीड रिसीट भी चालू नहीं करना चाहता। इसलिए मैंने अपनी इस समस्या का हल करने के लिए एक छोटा सा साइड प्रोजेक्ट तैयार किया है।
रेडिट पोस्ट के अनुसार, इस डिवाइस को कम लागत वाले हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर से जोड़ा गया है। इस डिवाइस का बैकएंड Node.js पर बेस्ड है, जो Baileys लाइब्रेरी का उपयोग करके आने वाले WhatsApp मैसेज को सुनता है। मैसेज को एक साधारण HTTP सर्वर के जरिए कैप्चर किया जाता है। उसके बाद मैसेज का सारांश (समरी) तैयार करने के लिए एक फ्री Grok (LLM) API पर भेजा जाता है। प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद इसके जरिए ही मैसेज का लहजा निर्धारित किया जाता है, मैसेज बहुत जरूरी, समान्य, आक्रामक आदि भाव के साथ भेजा गया है। फिर मैसेज को NodeMCU माइक्रोकंट्रोलर को भेजा जाता है, जहां सर्वर से इस सारांश को प्राप्त किया जाता है और एक छोटी OLED डिस्प्ले पर दिखाया जाता है। टच सेंसर के जरिए यूजर्स आसानी से मैसेज को रिफ्रेश या स्क्रॉल कर सकते हैं। यह डिवाइस में एक पुरानी सेल्फी स्टिक की बैटरी लगाई गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मैसेज भेजने वाले को यह पता नहीं चल सकता कि मैंने मैसेज पढ़ लिया है। वॉट्सऐप में रीड रिसीट्स एक यूजर इंटरफेस फीचर है। वहीं इस सेटअप में चैट खुलती नहीं है और न ही सीन का कोई संकेत मिलता है, इसलिए कोई ब्लू टिक नहीं दिखता। इस डिवाइस के हार्डवेयर में नोडएमसीयू, छोटी ओएलईडी डिस्प्ले, टच सेंसर (रिफ्रेश/स्क्रॉल करने के लिए), एक पुरानी सेल्फी स्टिक से निकाली गई छोटी बैटरी सी बैटरी है। सब कुछ सीधे NodeMCU पर सोल्डर किया गया है।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आएगा। यूजर ने बताया कि यह कोई कमर्शियल प्रोडक्ट नहीं है। इस डिवाइस को सिर्फ बॉस के लंबे मैसेज का मजेदार तरीके से जवाब देने के लिए तैयार किया गया है। इससे वॉट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी और आसानी से काम हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी