टेस्ट क्रिकेट सीरीज में हार देखने के बाद भारत अब इंग्लैंड के साथ टी20 मैच खेलने जा रहा है। 7 जुलाई यानी आज गुरुवार को दोनों टीम पहले T20 मैच के लिए साउथेम्प्टन में आमने-सामने होंगी। भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे से मैच शुरू होगा। इस टेस्ट मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा, लेकिन अगर आप ऑनलाइन इस मैच को देखना चाहते हैं, वह भी फ्री तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले टी20 मैच को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करने के लिए आप सोनी लिव (Sony Liv) ऐप का रुख कर सकते हैं। सोनी लिव के ऐप और वेबसाइट
sonyliv.com पर इस मैच को देखा जा सकेगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच को प्रसारित किया जाएगा, जिससे डीडी फ्री डिश के यूजर्स भी इस मैच को देख पाएंगे। इसके अलावा सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 पर भी इस मैच का प्रसारण किया जाएगा।
टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत साउथेम्प्टन में पहले टी20 मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा। रात 10.30 बजे से यह मैच शुरू होगा। एजबेस्टन टेस्ट के बाद जहां इंग्लैंड का हौसला बढ़ा है, तो वहीं भारत इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहता है।
दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था। बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है। आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने वाली टीम को पहले T20 के लिए चुना गया है। सिर्फ रोहित शर्मा ही उस टीम में खिलाड़ियों में अगुवाई करने के लिए आए हैं। बाकी दो T20 में रोहित, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और बाकी सीनियर्स खेलते नजर आएंगे।
वहीं बात करें इंग्लैंड की तो इयोन मोर्गन के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद जोस बटलर नए कप्तान हैं। हालांकि बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।