भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या संख्या 2025 तक 85 करोड़ के पार पहुंच जाने की संभावना है। बॉस्टन कंसलटिंग ग्रुप (बीसीजी) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि तीव्र कनेक्शनों की उपलब्धता एवं उन्हें अपनाये जाने तथा अधिक सक्षम उपकरणों की बुनियाद पर यह संख्या तेजी से बढ़ेगी।
इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत के मोबाइल बाजार में 25 करोड़ 3जी कनेक्शनों तक पहुंचने में करीब आठ साल लग गए लेकिन देश के Reliance Jio के 4जी नेटवर्क ने महज सात महीने में 10 करोड़ कनेक्शन जोड़े।’’ उसके अनुसार 2020 तक आधे इंटरनेट उपयोगकर्ता ग्रामीण होंगे। करीब 40 % महिलाएं होंगी तथा 33 % उपयोगकर्ता 35 साल या उससे अधिक उम्र के लोग होंगे।
बीसीजी ने कहा कि आजकल जो उपकरण इस्तेमाल में आ रहे हैं उनमें स्मार्टफोन (3जी या बेहतर कनेक्शन) तथा 2जी कनेक्शन वाले फीचर फोन हैं। लेकिन अब यह प्रवृति तेजी से चलने वाले कनेक्शन तथा अधिक सक्षम उपकरणों की ओर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग डिजिटल ढंग से जितने परिपक्व होते हैं, वे ऑनलाइन रहने पर उतनी ही अधिक गतिविधियां करते हैं। फलस्वरुप खरीद पर डिजिटल प्रभाव एवं वास्तविक डिजिटल वाणिज्य बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।