दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या अगले साल बढ़कर 50 करोड़ हो सकती है।
प्रसाद ने ‘अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमियों का एकीकरण’ विषय पर एक संगोष्ठी में यह बात कही। उन्होंने कहा, ''भारत में इस समय 40 करोड़ इंटरनेट ग्राहक हैं। मैंने दो साल में 50 करोड़ उपयोक्ताओं के लक्ष्य की बात कही थी, इस लिहाज से 50 करोड़ का स्तर अगले साल हासिल कर लिया जाएगा।''प्रसाद ने ‘डिजिटल इंडिया’ कार्य्रकम के बारे में कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ेगी।
इसके साथ ही उन्होंने ‘डिजिटल गांव’ अवधारणा की बात कही जिसमें हर राज्य के एक खंड को चुना जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षा व हेल्थकेयर सेवाओं के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हो।
इंटरनेट और मोबाइल एसोसियेशन ऑफ इंडिया ने नवंबर में कहा था, ''आज की तारीख में भारत इंटरनेट यूज़र के लिहाज से दुनिया तीसरे स्थान पर है। अनुमान है कि दिसबंर अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। चीन फिलहाल 60 करोड़ ग्राहकों के साथ इस साथ इस सूची में सबसे आगे है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: