IIT प्लेसमेंट 2022 में 1 हजार से भी कम स्टूडेंट्स को मिला 50 लाख रुपये सैलरी पैकेज!

हाल ही में IIT मद्रास में प्लेसमेंट सेशन समाप्त हुआ था।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 17 फरवरी 2023 08:50 IST
ख़ास बातें
  • IIT कॉलेजों में हाल ही में प्लेसमेंट सेशन हुए थे।
  • IIT कॉलेज देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में आते हैं।
  • कुल स्टूडेंट्स के 54 प्रतिशत को 10 से 16 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज

IIT कॉलेज देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में आते हैं और हर साल इनमें होने वाली प्लेसमेंट्स सुर्खियों में रहती हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, या IIT कॉलेजों में हाल ही में प्लेसमेंट सेशन हुए थे। इनमें देशभर के आईआईटी कॉलेजों में भारत और भारत से बाहर की सैकड़ों कंपनियों ने हिस्सा लिया था और स्टूडेंट्स को अच्छे खासे सैलरी पैकेज दिए गए थे। कुछ स्टूडेंट्स को 2 करोड़ तक के सैलरी पैकेज भी मिले हैं। लेकिन ऐसे छात्रों की संख्या बहुत कम है जिनका सैलरी पैकेज करोड़ों में है। बल्कि 50 लाख तक पहुंचने वाले छात्रों की संख्या भी बहुत कम बताई गई है। आईआईटी कॉलेजों में दिल्ली, मुंबई, रुड़की, मद्रास, कानपुर, गुवाहाटी आदि कैम्पस शामिल थे। 

IIT कॉलेज देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में आते हैं और हर साल इनमें होने वाली प्लेसमेंट्स सुर्खियों में रहती हैं। क्योंकि आईआईटी कॉलेजों में स्टूडेंट्स को देशी-विदेशी दोनों तरह की बड़ी से बड़ी कंपनियों के ऑफर आते हैं जिनमें सैलरी पैकेज करोड़ों रूपये तक पहुंच जाता है। लेकिन एक रिपोर्ट में कहा गया है ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या बहुत कम है जिनको 50 लाख या उससे अधिक का सैलरी पैकेज अबकी बार मिला है। HirePro कैम्पस रिक्रूटमेंट एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट के मुताबिक कुल स्टूडेंट्स का केवल 5.5 प्रतिशत हिस्सा ही ऐसा है जिनको 50 लाख या उससे अधिक का सैलरी पैकेज मिला है। इन स्टूडेंट्स की संख्या महज 960 है। 

HirePro नामक कैम्पस रिक्रूटमेंट एक्सपर्ट टीम ने 2022 में आईआईटी कॉलेजों में हुए प्लेसमेंट्स के डेटा को खंगाला और यह नतीजा निकाला है। इस विश्लेषण में सामने आया कि कुल स्टूडेंट्स के 54 प्रतिशत को 10 से 16 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज मिला है। इनमें टॉप टियर के 7020 स्टूडेंट्, और अगले टियर के 2,250 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एनालिसिस में कहा गया है कि टॉप टियर के 11 प्रतिशत को और उसके अगले टियर के 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स को 16 लाख प्रति वर्ष तक का सैलरी पैकेज मिला है।  

हाल ही में IIT मद्रास में प्लेसमेंट सेशन समाप्त हुआ था। देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास में मौजूदा एकेडेमिक ईयर के प्लेसमेंट्स में 25 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। इस वर्ष इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को कुल 445 ऑफर्स मिले हैं। इनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स शामिल हैं। यह प्लेसमेंट सेशन के पहले दौर में इंस्टीट्यूट के लिए सबसे अधिक ऑफर्स हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह IIT Delhi, IIT Bombay, IIT Roorkee आदि में भी हाल में ही प्लेसमेंट सेशन की समाप्ति की घोषणा की गई थी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
  2. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
#ताज़ा ख़बरें
  1. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  2. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  3. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  4. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  7. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  8. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  9. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
  10. Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.