Hyundai ने दिखाई कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक SUV, बैठने के बाद आएगा लिविंग रूम का फील

Hyundai सेवन, कंपनी के अब तक के सबसे बड़े कॉन्सेप्ट वीकल्‍स में से एक है, जिसका वीलबेस 10.5 फीट तक फैला है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 19 नवंबर 2021 11:21 IST
ख़ास बातें
  • अमेरिका में चल रहे 2021 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में इस ईवी को दिखाया गया है
  • कार का इंटीरियर में बांस, कॉपर जैसे मटीरियल का इस्‍तेमाल किया गया है
  • लोगों के कार से बाहर निकलने के बाद यह स्‍टरलाइज हो जाती है

ह्यूंदै ने सेवन के साथ हाइजीन पर भी बहुत जोर दिया है, ताकि कोविड के बाद की दुनिया में लोगों को उनकी कारों को साफ रखने में मदद मिले।

Hyundai (ह्यूंदै) ने अमेरिका में चल रहे 2021 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में 'सेवन' नाम से एक नए कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक वीकल (EV) से पर्दा हटाया है। सेवन को एक फ्यूचर एसयूवी की तरह पेश किया गया है, जिसका शानदार लुक और आने वाले फीचर्स ये इशारा करते हैं कि ऐसे कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक वीकल भी भविष्‍य की गाडि़यां हो सकती हैं। इस SUV को E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म) पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आने वाले कई वीकल्‍स जैसे- Ioniq 5, Kia EV6 और जेनेसिस GV60 EV में भी किया जा रहा है। ह्यूंदै सेवन अपने फ्रंट रेट्रो लुक से लेकर ओवरऑल मॉडर्न अंदाज से दिल जीतने वाली एसयूवी नजर आती है। 

Hyundai सेवन, कंपनी के अब तक के सबसे बड़े कॉन्सेप्ट वीकल्‍स में से एक है, जिसका वीलबेस 10.5 फीट तक फैला है। कैडिलैक एस्केलेड के वीलबेस से इसकी तुलना करें, तो वहां 9.6 फीट वीलबेस मिलता है। ह्यूंदै सेवन की परफॉर्मेंस को लेकर भी बड़ा दावा किया गया है, जिसके मुताबिक इस एसयूवी की बैटरी को 350kW के चार्जर से 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक फुल किया जा सकता है। और तो और, यह एसयूवी 300 मील यानी करीब  483 किलोमीटर से अधिक की रेंज को टारगेट करती है।

भविष्‍य की सुविधाओं और कॉम्पिटिशन को देखते हुए यह कार कोच-स्‍टाइल डोर, एडजस्‍टेबल सिटिंग जैसी खूबियों से लैस है। कुल मिलाकर इस कार का इंटीरियर किसी लिविंग रूम से कम नहीं है, जिस पर सवार होने के बाद आपको शानदार फील आएगा। वैसे BMW, Volvo और Audi जैसी कार कंपनियां भी इसी तरह के आइडिया पर आगे बढ़ रही हैं, जहां कार को एक ‘थर्ड प्‍लेस' में बदलने का अनुमान है यानी ऐसी जगह जिसमें कोई काम कर सकता है। खा सकता है। सोशलाइज हो सकता और सो भी सकता है।

ह्यूंदै ने सेवन के साथ हाइजीन पर भी बहुत जोर दिया है, ताकि कोविड के बाद की दुनिया में लोगों को उनकी कारों को साफ रखने में मदद मिले। इसी कड़ी में कार का इंटीरियर भी रिन्‍यूएबल और रिसाइकल हो सकने वाले मटीरियल यानी बांस, कॉपर और हाइजीन से भरपूर फैब्रिक का उपयोग करता है। यही नहीं, इस एसयूवी में UVC लाइट्स भी हैं, जो लोगों के कार से बाहर निकलने के बाद सबकुछ स्टरलाइज कर देती हैं।

ह्यूंदै सेवन, निश्चित रूप से सिर्फ एक कॉन्‍सेप्‍ट है और जल्‍द प्रोडक्‍शन में नहीं जाने वाली। हालांकि ह्यूंदै का रेकॉर्ड ऐसा रहा है कि उसने कॉन्‍सेप्‍ट को हकीकत में बदला है, इसलिए इस कॉन्‍सेप्‍ट को भी सड़कों पर दौड़ते हुए देखना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी। याद रहे कि ह्यूंदै का ऐसा ही एक कॉन्‍सेप्‍ट आखिरकार Ioniq 5 बन गई थी।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Hyundai, seven, concept electric suv, Ioniq 5, Kia EV6, BMW, Volvo
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  2. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  3. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  4. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  2. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  3. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  4. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  5. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  6. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  7. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  8. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  9. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.