GST 2.0 और फेस्टिव सीजन का कमाल है कि Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai ने नवरात्रि के पहले ही दिन रिकॉर्ड बुकिंग्स और डिलीवरी की।
Photo Credit: Unsplash/ Haidan
Maruit Suzuki को नवरात्री के पहले ही दिन 80,000 क्वेरीज आईं
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट इस साल नवरात्रि के साथ ही जबरदस्त तेजी के साथ शुरू हुआ है। यह तेजी सिर्फ त्योहारी उत्साह की वजह से नहीं है, बल्कि नए GST 2.0 टैक्स सुधार ने ग्राहकों के बजट में सीधे असर डाला है। छोटे और मिड-रेंज कारों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे पहले से महंगी लग रही कारें अब बहुत किफायती हो गई हैं। इस बदलाव ने खरीदारों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है और शोरूम्स में भीड़ बढ़ा दी है। यही वजह है कि कई कंपनियों ने पहले ही दिन रिकॉर्ड बुकिंग्स और डिलीवरी की संख्या दर्ज की।
नवरात्रि और चल रहा फेस्टिव सीजन कार मैन्युफैक्चरर्स और डीलरशिप्स के लिए अच्छा समय साबित हो रहा है। लोग न सिर्फ कार खरीदने के लिए उत्साहित लग रहे हैं, बल्कि कंपनियों द्वारा दिए जा रहे एक्स्ट्रा डिस्काउंट और बेनिफिट्स ने भी उत्साह को और बढ़ा दिया है। Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए GST 2.0 का पूरा फायदा पास किया है और उसका असर उनके रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़ों में दिखाई दे रहा है।
नए GST 2.0 के तहत, छोटे पेट्रोल और डीजल कारों (≤1200cc पेट्रोल, ≤1500cc डीजल, लंबाई ≤4 मीटर) पर GST रेट को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे इन कारों की कीमतों में बड़ी कमी आई है, जिससे ग्राहकों के लिए कार खरीदना सस्ता और आकर्षक हुआ है। अच्छी बात यह है कि अब लगभग सभी व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स ग्राहकों को उनके कार मॉडल्स को आधिकारिक वेबसाइट से बुक करने की सुविधा देते हैं। ऐसे में कई ग्राहक ऑनलाइन ही सभी जानकारी देखकर अपनी सुविधा के हिसाब से मॉडल्स को घर बैठे-बैठे बुक कर लेते हैं।
Maruit Suzuki को नवरात्री के पहले ही दिन 80,000 क्वेरीज आईं और उन्होंने 25,000 कारों की डिलीवरी की, जो कि पिछले 35 वर्षों में उनकी सबसे बड़ी बिक्री है। Maruti Suzuki के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बैनर्जी का कहना है कि बहुत जल्द कंपनी 30,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लेगी। कंपनी ने 18 सितंबर को GST बेनिफिट्स के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा फेस्टिव डिस्काउंट की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्हें 75,000 बुकिंग्स प्राप्त हुईं।
यह बुकिंग्स रोजाना लगभग 15,000 की दर से आ रही हैं, जो सामान्य से 50% अधिक हैं। Alto, WagonR और Swift जैसी कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड 50% ज्यादा है।
Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने नवरात्रि के पहले दिन 11,000 डीलर बिलिंग्स की, जो पिछले पांच वर्षों में उनकी सबसे बड़ी सिंगल-डे सेल्स है। कंपनी ने GST 2.0 के तहत पूरी तरह से लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया है, जिससे ये आंकड़ा हासिल हुआ है।
वहीं, Tata Motors ने नवरात्रि के पहले दिन 10,000 कारों की डिलीवरी की और एक ही दिन में 25,000 से अधिक क्वेरीज प्राप्त की। कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल्स जैसे Nexon, Punch, Tiago, Altroz और Harrier पर 2 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन