• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 481 km रेंज वाली Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

481 km रेंज वाली Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV दो बैटरी पैक ऑप्शन- 58kWh और 72kWh के साथ आती है।

481 km रेंज वाली Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Kia ने भी इस साल अपनी EV6 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है

ख़ास बातें
  • IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल लेवल पर फरवरी 2021 में पेश किया गया था
  • 185 kmph की टॉप स्पीड और 481 km तक की रेंज देने में सक्षम है कार
  • Kia ने भी भारत में इस साल EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की थी
विज्ञापन
Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल, यानी 2022 में लॉन्च होने वाली है। हाल ही में हुंडई की सहायक कंपनी Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को 2022 में लॉन्च करने की घोषणा की थी और अब, हुंडई ने भी इस साल भारत में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक IONIQ 5 कार को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि IONIQ 5 के साथ कंपनी की भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की शुरुआत होगी।

Hyundai ने प्रेस रिलीज के जरिए IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार के भारत में 2022 में लॉन्च किए जाने की घोषणा की। Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है, जिसे खास तौर पर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्लोबल लेवल पर फरवरी 2021 में पेश किया गया था।

इस इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV दो बैटरी पैक ऑप्शन- 58kWh और 72kWh के साथ आती है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इसे दोनों ऑप्शन के साथ लाया जाएगा या किसी एक ऑप्शन के साथ। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 185 kmph है और यह मैक्सिमम 481 km की रेंज निकालने में सक्षम है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट दिए गए हैं, जिनमें एक केवल रियर मोटर और दूसरा रियर और फ्रंट मोटर ऑप्शन शामिल है। एसयूवी का रियर मोटर वेरियंट इलेक्ट्रिक ऑल वील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है।

इसकी एक अन्य खासियत इसकी चार्जिंग क्षमता है। कंपनी का दावा है कि इस कार को 10 से 80 प्रतिशत तक मात्र 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है और मात्र 5 मिनट की चार्जिंग इस इलेक्ट्रिक कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ा सकती है। निश्चित तौर पर ये प्रभावशाली आंकड़े हैं। 

कार के अन्य आकर्षक फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12 इंच का ट्चस्क्रिन सिस्टम मिलता है और गियर सेलेक्टर को स्टीयरिंग व्हील के पीछे दिया गया है। इस क्रॉसओवर मॉडल में कंपनी ने पॉप अप डोर हैंडल्स, विशाल ब्लैक रूफ और 20 इंच के खूबसूरत एलॉय व्हील दिए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200W साउंड वाले Portronics Iron Beats III पार्टी स्‍पीकर ‘सस्‍ते’ में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  2. 23 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा Honor 200 Pro 5G, ये है पूरी डील
  3. OPG Mobility ने Ferrato Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर किया पेश, 80KM रेंज, जानें फीचर्स
  4. ट्रंप के आते ही TikTok की बल्‍ले-बल्‍ले! एक दिन में हट गया बैन
  5. Zebronics Zeb-StudioXOne स्पीकर 240W आउटपुट, 9000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Android 16 जल्द होगा पेश, मिलेंगे स्प्लिट स्क्रीन मोड जैसे फीचर्स
  7. Apple की अफोर्डेबल iPhone SE 4 के लॉन्च की तैयारी, RAM के मिल सकते हैं 2 ऑप्शन
  8. 83 हजार Km की स्‍पीड से एयरोप्‍लेन जितना बड़ा एस्‍टरॉयड आ रहा पृथ्‍वी के करीब, क्‍या होगा?
  9. ट्रंप के शपथ लेने से पहले बिटकॉइन ने बनाया 1,09,200 डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड हाई लेवल
  10. Oppo Find N5 से खींच पाएंगे पानी के अंदर फोटोज, होगा सबसे पतला फोल्‍डफोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »