Huawei ने अपना नया मोबाइल हॉटस्पॉट डिवाइस Huawei Portable WiFi 5 लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट डिवाइस हाई-स्पीड इंटरनेट, लंबी बैटरी लाइफ और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट समेत यूजर्स के लिए बेहतर फीचर्स प्रदान करता है। यहां हम आपको Huawei Portable WiFi 5 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Portable WiFi 5 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Huawei Portable WiFi 5 की चीन में शुरुआती कीमत 229 युआन (लगभग 2,672 रुपये) है। यह कई डाटा प्लान के साथ भी आता है, जिसमें मंथली ऑप्शन 99 युआन (लगभग 1,169 रुपये) में 2000GB डाटा प्रदान करता है। वहीं सालाना प्लान 599 युआन (लगभग 6,848 रुपये) में समान डाटा प्रदान करता है।
Huawei Portable WiFi 5 के स्पेसिफिकेशन
Huawei Portable WiFi 5 डिवाइस 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। यह 195Mbps तक की डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है। यह आसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फास्ट डाउनलोड और ज्यादा बेहतर ऑनलाइन एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा अपलोड स्पीड में काफी ग्रोथ देखी गई है, जो 105Mbps तक पहुंच गई है, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग और बड़ी फाइल आसानी से शेयर हो सकती हैं। डिवाइस में एक स्टाइलिश डिजाइन भी है। यह तीन क्लासिक कलर्स ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है, जिसमें फ्रॉस्टेड फिनिश है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Portable WiFi 5 में 2400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 8-9 घंटे तक चल सकती है। इसकी बदौलत पूरा दिन काम किया जा सकता है और बाहर जाने पर बैटरी खत्म होने का झंझट नहीं रहता है। Portable WiFi 5 में आकर्षक और लाइट डिजाइन दिया गया है। इसकी मोटाई 13.7 मिमी और वजन सिर्फ 96 ग्राम है। इसे बिना किसी अतिरिक्त बोझ के आसानी से अपनी जेब या बैकपैक में रख सकते हैं।
यह एक साथ 16 डिवाइसेज का सपोर्ट कर सकता है, जिससे ग्रुप प्रोजेक्ट, फैमिली आउटिंग या दोस्तों के साथ गेमिंग सेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पोर्टेबल वाईफाई डिवाइस Huawei Smart Life ऐप के साथ कंपेटिबल होता है। यह ऐप आपको अपने डाटा यूसेज को मॉनिटर करने, लिमिट तय करने, कनेक्टेड डिवाइसेज मैनेज करने और यहां तक कि एक अलग गेस्ट वाई-फाई नेटवर्क तैयार करने की सुविधा देता है। इसके अलावा ऐप ऑनलाइन प्रोटेक्शन फीचर प्रदान करता है, वाई-फाई पासवर्ड लीक होने के खतरे को कम करता है और एक सुरक्षित इंटरनेट अनुभव प्रदान करता है।