पिछले हफ्ते Huawei Winter Flagship Launch Event का आयोजन किया गया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया, जिसमें कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड SUV व्हिकल Huawei AITO M5 स्मार्ट कार भी शामिल थी। इसके साथ कंपनी प्रमुख ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी ने AITO M5 स्मार्ट कार के लिए दुनिया की पहली ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट से लैस डिजिटल कार-की (चाबी) को भी डेवलप किया है। AITO M5 स्मार्ट कार Huawei के HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली पहली कार है। बता दें, HarmonyOS का प्रमुख काम Huawei IoT प्रोडक्ट्स के बीच बिना किसी रूकावट के इंटीग्रेशन करना है जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और स्मार्ट कार आदि शामिल हैं।
Huawei AITO M5 स्मार्ट कार लॉन्च के दौरान कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Mr Yu Chengdong ने जानकारी दी कि कंपनी ने कार के लिए दुनिया की पहली Bluetooth और NFC सपोर्ट से लैस डिजिटल कार-की (चाबी) को भी
डेवलप किया है। जैसे कि हमने बताया यह कार Huawei के HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, जिसका काम Huawei IoT प्रोडक्ट्स के बीच बिना किसी रूकावट के इंटीग्रेशन करना है। HarmonyOS 2.0 से लैस स्मार्टफोन में यह डिजिटल स्मार्ट कार-की Huawei Wallet ऐप में स्थित है।
यह डिजिटल कार-की वह सभी काम करने में सक्षम है, जो कि एक फिजिकल चाबी करती है। इसके जरिए आप कार को लॉक व अनलॉक करने का काम कर सकते हैं। इस डिजिटल कार-की के होने के बाद आपको चाबी गुमने व इमरजेंसी में उसे ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, कार-की एनएफसी को भी सपोर्ट करती है जिसमें आप फोन की बैटरी खत्म होने के बाद भी कार को अनलॉक कर सकेंगे।
आज के वक्त में यह डिजिटल कार की केवल HarmonyOS 2.0 हुवावे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी Huawei Watch 3 सीरीज़ में भी इसको लाने की तैयारी कर रही है।