Huawei ने चीन की दिग्गज कंपनियां CATL और Chengen Automobiles के साथ मिलकर Avatar E11 इलेक्ट्रिक कार विकसित की है, जिसे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में पेश किया गया है। बता दें, कि तीनों कंपनियों के बीच यह साझेदारी पिछले साल नवंबर में हुई थी। Avatar E11 सिंगल चार्ज में प्रभावित करने वाली 700 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। न केवल रेंज, बल्कि पावर के मामले में भी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) किसी से कम नहीं है। यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 4 सेकंड में पकड़ सकती है।
CHINAPEV की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Huawei, CATL और Chengen Automobiles द्वारा मिलकर तैयार की गई Avatar E11 इलेक्ट्रिक कार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मिड-साइज़ SUV है। इलेक्ट्रिक कार की चीन में कीमत 300,000 युआन (लगभग 35 लाख रुपये) है। हालांकि इसका प्रोडक्शन अगले साल की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। कार की डिलिवरी तीसरी तिमाही में शुरू की जा सकती है।
यह इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी आकर्षक है। सामने की स्प्लिट हेडलाइट्स है। इसमें बड़ी बंपर ग्रिल को शामिल नहीं किया गया है। हेडलाइट के साथ बंपर पर एक डीआरएल लाइन फॉग लाइट तक जाती है, जिसकी वजह से फ्रंट से कार अग्रेसिव लुक देती है। विशाल अलॉय व्हील इसे स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देते हैं। पीछे की ओर सिंगल टेल लाइट लाइन पूरे बूट को कवर करती है। निश्चित तौर पर यह कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी देखने में काफी प्रीमियम है।
E11 इलेक्ट्रिक कार में मौजूद 200kW क्षमता के बैटरी पैक की बदौलत यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और जैसा कि हमने बताया, यह 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।