अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है।
Photo Credit: Google/X
X Premium कंटेंट क्रिएटर्स को मोनिटाइजेशन का मौका प्रदान करता है।
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। एलन मस्क के X ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए एक ऑफर की घोषणा की है जो कि लिमिटेड ऑफर है। इस ऑफर के जरिए भारत में नए यूजर्स अपने पहले महीने में सिर्फ 89 रुपये में सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। X प्रीमियम की शुरुआत के तीन वर्ष पूरे होने पर कंपनी यह प्रमोशनल कीमत वाला ऑफर लेकर आई है। यहां हम आपको X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
X अपने सब्सक्राइबर बेस का विस्तार करने के लिए यह ऑफर लेकर आया है। यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए आया है, खास तौर पर नए मेंबर के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले प्रीमियम के लिए पेमेंट नहीं की है। यूजर्स सिर्फ 89 रुपये में X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं, जबकि सामान्य तौर पर इसकी कीमत 427 रुपये और मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट करने पर 470 रुपये होती है। प्रीमियम प्लस टियर को 2570 रुपये प्रति माह के बजाय 890 रुपये में खरीदा जा सकता है।
X Premium का लाभ 89 रुपये में उठाने के लिए यूजर्स को ऐप या वेबसाइट के जरिए अपने X अकाउंट में लॉगिन करना होगा। अपने प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा और साइडबार से प्रीमियम का चयन करना होगा। पात्र यूजर्स को डिस्काउंट वाली कीमत नजर आएगी और मोबाइल पर मेंबरशिप लेने पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यूपीआई या ऐप स्टोर से खरीदारी करके पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। मौजूदा प्रीमियम मेंबर इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा पहले महीने के बाद मेंबरशिप ऑटोमैटिक तौर पर 427 प्रति माह की कीमत पर रिन्यू हो जाती है और अगर पेमेंट मोबाइल ऐप प्लेटफॉर्म के जरिए होती है तो 470 प्रति माह चार्ज लगता है।
X Premium कंटेंट क्रिएटर्स को मोनिटाइजेशन का मौका प्रदान करता है। अगर किसी यूजर्स की पोस्ट पर अच्छी रीच मिलती है तो X उन्हें यूट्यूब के समान मॉडल का पालन करते हुए पेमेंट प्रदान करेगा। प्रीमियम यूजर्स के लिए अन्य फीचर्स में वीडियो डाउनलोड, कम्युनिटी क्रिएट करने की सुविधा, पोस्ट में बोल्ड और इटैलिक्स का उपयोग, बुकमार्क को फोल्डर में मैनेज करना, X ऐप आइकन को कस्टमाइज करना और Grok AI चैटबॉट के लिए ज्यादा उपयोग लिमिट शामिल है।
इसके अलावा X पर प्रीमियम सब्सक्राइब करने पर वेरिफाइड ब्लू टिक भी मिलता है। प्रीमियम यूजर्स की पोस्ट की ज्यादा विजिबिलिटी, पब्लिश करने के बाद पोस्ट एडिट करने, फ्री यूजर्स के मुकाबले में लंबे वीडियो अपलोड करने और एक खास विंडो में पोस्ट को अनडू करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। प्रीमियम सब्सक्राइबर 25 हजार अक्षरों तक का कटेंट शेयर कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
'श्री हनुमान चालीसा' का नया रिकॉर्ड! YouTube पर 500 करोड़ व्यूज पाने वाला पहला भारतीय वीडियो
X यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, प्रीमियम की कीमत घटकर हुई 89 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ