कर्मचारी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य होने के नाते आप कभी भी प्रोविडेंट फंड या PF Balance जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कंपनी द्वारा साल के आखिर में पासबुक की कॉपी देने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी PF Balance की जांच कर सकते हैं। कर्मचारी चाहें तो EPFO की वेबसाइट, ऐप, एसएमएस या मिस कॉल देकर अपना पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं।
हम आपको पीएफ जांचने के ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताएंगे। शुरुआत
EPFO की वेबसाइट से करते हैं।
अब पीएफ पासबुक को ईपीएफओ की
यूनीफाइड वेबसाइट से एक्सेस नहीं किया जा सकता। इसके लिए ईपीएफओ की एक अलग वेबसाइट आई है। ध्यान रहे कि पीएफ से संबंधित अन्य सेवाओं के लिए अभी भी ईपीएफओ की यूनीफाइड वेबसाइट को इस्तेमाल में लाना होगा।
वेबसाइट पर पीएफ पासबुक देखने या डाउनलोड करने के लिए आपका अकाउंट यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से टैग होना चाहिए। आप इस वेबसाइट पर पासबुक देखा जा सकता है और डाउनलोड भी करना संभव होगा।
पीएफ बैलेंस जांचने का तरीका epfindia.gov.in वेबसाइट के ज़रिएईपीएफओ मेंबर पासबुक तक पहुंचने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद 'For Employees' के अंदर 'Our Services' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'Services' सेक्शन के अंदर 'Member Passbook' पर क्लिक करें। इसके बाद यह पेज खुल जाएगा।
आप चाहें तो सीधे भी इस पेज पर जा सकते हैं। वेबसाइट का लिंक है-
https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पासबुक एक्सेस करने के लिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि यूएएएन को आपके संस्थान द्वारा एक्टिवेट कर दिया गया हो। बता दें कि आपको यूएएन, ईपीएफओ द्वारा दिया जाता है। लेकिन इसके वैरिफिकेशन और एक्टिवेशन की ज़िम्मेदारी संस्थान की होती है। अगर आपका यूएएन एक्टिव है तो ही वेबसाइट पर पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट को एक्सेंस करें।
EPFO के एम-सेवा ऐप के ज़रिए पीएफ बैलेंस जांचने का तरीका
कर्मचारी चाहें तो ईपीएफओ के ऐप से भी पासबुक या पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। EFPO सब्सक्राइबर को सबसे पहले MEMBER पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Balance/Passbook और फिर UAN नंबर और पासवर्ड पर। फिर बैलेंस आपके सामने होगा।
उम्मीद है कि आपको अगली बार अपना पीएफ बैलेंस जानने में दिक्कत नहीं होगी।